उज्जैन में बना पहला चाइल्ड फ्रेंडली अस्पताल, बीमार बच्चे भी अब कर सकेंगे खेलकूद

Author Picture
By Shivani LilharePublished On: August 23, 2023

Child Friendly Hospital: उज्जैन में इन दिनों विकास के कई कार्य देखने को मिल रहे हैं। खबर मिली है कि उज्जैन में बच्चों के लिए चाइल्ड फ्रेंडली अस्पताल तैयार किया गया हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए आगर रोड पर स्थित चरक अस्पताल को चाइल्ड फ्रेंडली अस्पताल बनाया गया हैं। यहां पर आने वाले लोगों के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।

चरक अस्पताल जिले के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक है, जहां पर लोगों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं प्राप्त होती हैं। अब यहां पर बीमार बच्चों के लिए खेलकूद एरिया और मनोरंजन के लिए एक अस्पताल विकसित किया गया हैं। जिसमे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए, ताकि वह अपनी परेशानी को भूल जाएं, इसी उद्देश्य से इस अस्पताल को बनाया गया हैं। यहां पर आर्टिफिशियल ग्रीन ग्रास के ऊपर झूला, फिसल पट्टी और कई तरह के खिलौने रखे गए हैं।

बच्चों के लिए घर जैसा वातावरण

उज्जैन में बना पहला चाइल्ड फ्रेंडली अस्पताल, बीमार बच्चे भी अब कर सकेंगे खेलकूद

उज्जैन में शिशु मृत्यु दर को कम करने और बच्चों को अच्छी सुविधाएं देने के उद्देश्य से चरक अस्पताल में यह व्यवस्था शुरू की गई हैं। यहां पर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए क्लीनिकल स्टाफ सुविधा, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, सभी प्रकार की दवाइयां, संक्रमण पर नियंत्रण जैसी सुविधा बच्चों को दी जाएगी।अस्पताल में बच्चों के लिए घर जैसा वातावरण निर्मित किया गया है, जहां कई प्रकार की सुविधाएं निर्मित हैं।

केंद्रीय दल करेगा निरीक्षण

केंद्रीय दल स्तर की एक टीम 23 अगस्त को चरक अस्पताल पहुंचने वाली हैं। जहां पर मुस्कान अभियान योजना के तहत किए गए कार्यों का देखा जाएगा। यहां पर टीम के आने से पहले जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से अस्पताल में खेलकूद और पढ़ाई संबंधित कक्ष तैयार कर लिया गया हैं।