उज्जैन : कलेक्टर आशीष सिंह ने आज मेला कार्यालय में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में 300 दिवस एवं 100 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की तथा उनके निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) बिना सूचना के अनुपस्थित थे । उनके विभाग की शिकायतें लंबित पाए जाने पर कलेक्टर ने डीपीसी का 7 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अविप्रसाद सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कृषि विभाग के उप संचालक द्वारा जानकारी दी गई कि उनके विभाग की 876 शिकायतें लंबित है जिनमें से 583 शिकायतें पोर्टल पर एंट्री नहीं होने के कारण लंबित है। कलेक्टर ने ऐसी पुरानी शिकायतों जिनका निराकरण सम्भव नहीं है अलग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने श्रम विभाग की ऐसी शिकायतें हैं जिनके L2 लेवल पर नगरी निकाय व पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के जनपद स्तर के अधिकारी नियुक्त हैं की लंबित शिकायतें सम्बंधित निकाय को ट्रांसफर करने के लिए कहा है। जिससे शिकायतों का निराकरण हो सके।
इसी तरह पर्यावरण से संबंधित शिकायत जो विभिन्न कारणों से लंबित है उनका भी निराकरण आगामी एक सप्ताह में करने के निर्देश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी को दिए हैं। बैठक में राजस्व, नगर निगम ,शिक्षा महाविद्यालय ,चिकित्सा शिक्षा आदि की शिकायतों के बारे में भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कहा कि जिन शिकायतों का निराकरण करना संभव नहीं है उनको बंद करने के लिए कलेक्टर की ओर से L4 ऑफिसर को पत्र लिखने के लिए कहा गया है।