तुलसी सिलावट पांच करोड़ रुपये लागत की सड़कों का करेंगे भूमिपूजन

Akanksha
Published on:

इंदौर 27 अक्टूबर, 2021
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट 31 अक्टूबर को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में तीन सड़कों का भूमिपूजन करेंगे। वे जिन सड़कों का भूमिपूजन करेंगे उनमें माता बरोड़ी से सगवाल मार्ग, बरलाई रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग तथा बरलाई जागीर पहुंच मार्ग का भूमिपूजन करेंगे। इन सड़कों की लागत 5 करोड़ रूपये से अधिक है।
पुलों का लोकार्पण भी करेंगे
जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट एक नवम्बर को सांवेर विधानसभा क्षेत्र में राजोदा से कमलिया खेड़ा पुल तथा जस्सा कराड़िया से गारी पिपलिया मार्ग का लोकार्पण और बारोली से पालिया रोड़ अपग्रेड कार्य का भूमिपूजन करेंगे।