Trailer: एक्शन से भरपूर है फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’, जॉन अब्राहम ने ट्रिपल रोल से मचाया धमाल

Pinal Patidar
Published on:
Satyameva Jayate 2

Satyameva Jayate 2 Trailer : बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ हैं। जिसमें वह दमदार रोल में नजर आ रहे है। बता दें ट्रेलर में जॉन अब्राहम का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। फैंस को ट्रेलर बहुत पंसद आ रहा है।

जॉन अब्रॉहम

वहीं मिलाप जवेरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ सिनेमाघरों में 25 नवंबर में रिलीज होगी। फिल्म में दिव्या खोसला कुमार भी मुख्य किरदार में नजर आएगी। फिल्म के ट्रेलर में जॉन अब्राहम ट्रिपल रोल में नजर आ रहे हैं। जॉन अब्राहम अलग-अलग अवतार में अपने दुश्मनों से फाइट करते हैं। ट्रेलर में वह अपने हाथों से कार को रोकते, बाइक उठाते और टेबल तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बता दें ट्रेलर में दिव्या खोसला कुमार की झलक भी देखने को मिलती है। फिल्म में नोरा फतेही का एक डांस नंबर है। जानकारी के लिए बता दें फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का सीक्वल है, जिसमें जॉन अब्राहम ने एक पुलिस वाले का रोल किया था। फिल्म के पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी कहानी भ्रष्टाचार के ईर्द-गिर्द घुमती है।