Indore : नागरिको के लिए आवागमन होगा आसान, आयुक्त ने MR -9 रोड का किया निरीक्षण

Share on:

इंदौर(Indore): आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) द्वारा आज एम आर 9 के रोबोट चौराहे(Robot Sqaure) से खजराना बाईपास तक प्रस्तावित रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, सीटी इंजीनियर अशोक राठौर, नरेश जयसवाल, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी भास्कर मोयदे, सीएसआई राजकुमार यादव एवं अन्य उपस्थित थे। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज प्रातः 8:30 बजे MR9 रोबोट चौराहे से निरीक्षण प्रारंभ किया।

आयुक्त द्वारा रोबोट चौराहे से खजराना बाईपास तक कुल 3 किलोमीटर लंबाई एवं 40 मीटर चौड़ाई के प्रस्तावित रोड का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा उपरोक्त प्रस्तावित रोड के अंतर्गत आने वाली खजराना मदरसा वाली रोड, पाकीजा कॉलोनी, पाकीजा लाइफस्टाइल एवं अन्य कालोनियों का भी निरीक्षण किया गया तथा रोड निर्माण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Read More : Indore : MR -5 बनाने में 56 करोड़ का आएगा खर्च, नगर निगम अभी तक नहीं लगा पाया हिसाब

यातायात होगा सुगम एवं होगी समय की बचत –

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि एमआर 9 रोड चौराहे से खजराना बाईपास तक रोड निर्माण के पश्चात रिंग रोड से खजराना तक आवागमन सुगम होगा एवं खजराना मंदिर, खजराना दरगाह, खजराना मदरसा की ओर से रिंग रोड तक आने वालो को घूम कर ना जाते हुए रिंग रोड रॉबर्ट चौराहे से ही बाईपास तक का मार्ग सुगम होगा, दूरी भी कम होगी तथा समय की भी बचत होगी।

आयुक्त द्वारा रोड निर्माण के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश –

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा उपरोक्त उल्लेखित रोड की उपयोगिता, आवागमन में सुगमता एवं नागरिकों की सुविधा हेतु रोड का सर्वे करने, अलाइनमेंट करने, टीएडसीपी से सीमांकन करने के साथ ही रोड निर्माण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Read More : Indore: डीसीपी ने “यातायात प्रबंधन मित्र ऑफ द वीक” के लिए प्रबंधन मित्रों को किया सम्मानित

आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण –

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा रोड निर्माण के साथ ही खजराना मदरसा वाली रोड, पाकीजा कॉलोनी, पाकीजा लाइफस्टाइल, हाजी कॉलोनी, न्यू खिजराबाद एवं अन्य कालोनियों मे सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यू खिजराबाद कॉलोनी में लेटर बिन सफाई एवं कचरे के ढेर को हटाने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइडलाइन अनुसार उपरोक्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था कराने के क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एवं सीएसआई को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।