जीवनदायिनी नदी नर्मदा को बचाने के लिए वर्षा जल को सहेजे और बड़ी संख्या मे लगाए पेड़ – डॉ चतुर्वेदी

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। ख्यात पर्यावरणविद्ध डॉ. सुनील चतुर्वेदी ने चेताया का सतपुड़ा के घने जंगल जिस तरह से कट रहे और नर्मदा क्षेत्र के आसपास जिस तरह की निर्माण हो रहे है, बाँधो का निर्माण हो रहा है उसके चलते जीवनदायिनी नदी नर्मदा दिनों दिन सिकुड़ती जा रही है। ऐसे में इंदौर को नर्मदा का पानी अधिकतम 30 वर्ष और मिल सकता है। अत हम आज से ही वर्षा के जल को सहेजे और अधिक से अधिक पेड़ लगाए।

डॉ.चतुर्वेदी आज श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति सभाग्रह् में अभ्यास मंडल के मंच पर मुख्य वक्ता बतोर बोल रहे थे। जलवायु परिवर्तन के दोर में जल सरंक्षण की आवश्यकता एवं महत्व विषय पर बोलते हुए आगे कहा कि जल ही जीवन है और हम सब जल पर निर्भर है। लेकिन बीते कुछ वर्षो से जल संकट बढ़ता जा रहा है। नदिया सूख कर नाले मे तब्दील हो रही है। कुये और बावडिया रीति होती जा रही है। पोखर और तालाब भी या तो सूख चुके अथवा उन पर अतिक्रमन हो गया है। ऐसे मे केवल वर्षा का पानी ही अब हमारे जल का बड़ा स्रोत रह गया है। जल की कमी का एक बड़ा कारण यह भी है कि हम जितना पानी जमीन से निकाल रहे है उतना सहेज नही रहे है। अत ये संकट प्रकति प्रदत्त कम और मानव प्रदत्त अधिक है।

डॉ .चतुर्वेदी ने आगे कहा कि वर्षा के जल का सरंक्षण कर हम एक बड़े संकट से बच सकते है। सबसे अच्छा तरीका यह है कि छतो पर एकत्रित हुए जल को हम पाइप के सहारे जमीन मे उतारे। एक अनुमान के मुताबिक वर्षा ऋतु में 1500 वर्ग फीट की छत पर करीब डेढ लाख लिटर पानी एकत्रित होता है जिसमे से अधिंकाश बह जाता है। वर्षा के जल को सहेजने का एक तरीका जमीन मे चार बाय चार फीट का गड्डा खोदे और उसमें नीचे तक पाइप डाले। इन दोनों तरकीब से भू जल स्तर बढ़ेगा। वर्षा जल से भूजल स्तर को बढ़ाते समय अधिक सावधानी की भी जरूरत है, क्योंकि अगर भूमि पर कार्बन,प्लास्टिक या और कोई अपशिष्ट है तो वह भी वर्षा जल के साथ भूमि मे जायेगा, जो रोग का कारण बनेगा। पानी में आर्सेनिक की मात्रा अधिक होगी तो कैंसर का खतरा और यदि फ्लोराइड की मात्रा बढ़ गई तो हड्डियों का कमजोर होना तय है। अत जिस जल को हम जीवन कहते है, वह कभी कभी किलर भी बन जाता है। तीसरा तरीका छत के उपर हजार दो हजार लीटर की पानी की टंकी रखे और उसमे वर्षा का जल एकत्रित कर उसे घरेलू कार्यो मे उपयोग करे।

डॉ .चतुर्वेदी ने आगे कहा कि सभी ग्रहो मे एकमात्र पृथ्वी ही ऐसी है जहाँ जीवन होने के साथ वर्षा की संभावना है। लेकिन इस धरती का तापमान भी बढ़ता जा रहा है। बीते 120 वर्षो मे 1 डिग्री बढ़ा और आने वाले वर्षो मे यह और बढ़ेगा।अकेले कार्बन डाय ऑक्सएड का स्तर 25 प्रतिशत बढ़ा।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि सरकारी सेवा कार्य के दोरान आदिवासी क्षेत्र झाबुआ मे वर्षा जल को सहेजा था उसके अच्छे परिणाम निकले। आवश्यकता इस बात की है कि हम वर्ष भर सचेत रहे और जल को सहेजे।

मंच पर अभ्यास मंडल के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता और सचिव श्रीमती माला ठाकुर भी उपस्थित थे। अशोक कोठारी, स्वप्निल व्यास, ,एन के उपाध्याय, हबीब बेग आदि ने अतिथियों का स्वागत तुलसी के पौधे से किया। अतिथियों को प्रतिक चिन्ह पर्यावरणविद एस एल गर्ग और वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा ने प्रदान किये। कार्यक्रम का संचालन वैशाली खरे ने किया और आभार माना सुनील व्यास ने। कार्यक्रम मे पर्यावरणविद् ओ पी जोशी, शंकर गर्ग, ओम नरेड़ा , नेताजी मोहिते,संजय गुप्ता , शरद कटारिया, दशरथ गोलाने , अनिल भोजे , किशन सोमानी, फादर लकारा , कुणाल भंवर,ग्रीष्मा त्रिवेदी,दीप्ति गौर आदि बडी संख्या में उपस्थित थे।