सावन के मौसम की नजाकत को मौज मस्ती में सखियों ने बनाया रालामंडल पिकनिक टूर

Shivani Rathore
Published on:

सावन का मौसम शुरू होते ही चारो ओर हरियाली ही हरियाली नजर आने लगी है, ऐसे में कई लोग बाहर घूमने जाने के साथ साथ कई बार शहर के आस-पास वाले पिकनिक स्पॉट पर ही घूमने निकल जाते है। ऐसा ही एक नजारा इंदौर की सखियों के ग्रुप में देखने को मिला जो, सावन के मौसम का मजा लेने के लिए रालामंडल पिकनिक टूर पर निकल पड़ी और सुहावने मौसम का लिफ्ट उठाती हुई नजर आई।

दरअसल, सेल्फी क्वीन ग्रुप की सखियों ने प्री फ्रेंडशिप डे पर दोस्ती के अनमोल बंधन को और मजबूत किया। ग्रुप की मीनू, मोनिका, सीमा, सोनाली, संगीता, नीना, चैताली और अर्चना ने मिलकर अपनी दोस्ती को इसी तरह ताउम्र निभाएंगे प्रण किया।

सेल्फी क्वीन ग्रुप सखियों ने अपनी दोस्ती की मिसाल देते हुए ऐसे कई अनेक आयोजन आयोजित किये , अभी तक के किए गए अनेक कार्यक्रमों में यह भी एक अनूठा आयोजन रहा जिसमें दोस्ती का जश्न था, और खुशी का इजहार था