भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज तीर्थ दर्शन के लिए योजना बनाने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि, शिवराज सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा पर ले जाने पर विचार कर रही है। बीते दिन यानी शनिवार को एक वरिष्ठ मंत्री ने इस बात की जानकारी दी। दरअसल मध्य प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश कैबिनेट के दो दिवसीय चिंतन शिविर के पहले दिन इस मुद्दे पर चर्चा हुई।
साथ ही प्रदेश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने शनिवार को पचमढ़ी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना) अप्रैल में नए सिरे से शुरु होगी। इस दौरान चार ट्रेनों का संचालन होगा। पहली ट्रेन में मुख्यमंत्री और सभी मंत्री काशी विश्वनाथ में पूजा-अर्चना करने और गंगा में डुबकी लगाने जाएंगे।” नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ‘‘छोटे समूहों के लिए बस और ट्रेनों के माध्यम से इस तरह की तीर्थ यात्रा आयोजित करने पर भी चर्चा हुई। वरिष्ठ नागरिकों को हवाई मार्ग से दूरस्थ तीर्थ केंद्रों तक ले जाने पर भी मंथन किया गया।’’
हमने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना शुरू की थी, जिसे देश के कई राज्यों ने भी अपनाया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और बाद में कोरोना संकट में योजना करीब तीन साल तक बंद हो गई थी। 18 अप्रैल से इसकी फिर से शुरुआत करते हुए काशी विश्वनाथ के लिए ट्रेन जाएगी।#Pachmarhi pic.twitter.com/s7mVoqmMEb
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 27, 2022
पत्रकारों से बातचीत के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कैबिनेट में इस बात पर सहमति बनी है कि वरिष्ठ नागरिकों को दूर-दराज के तीर्थ स्थलों पर ले जाने के लिए उन्हें हवाई यात्रा करवाई जाएगी। इस योजना के तहत अब तक तीर्थ स्थलों के लिए ट्रेन चलाई जाती है। जिसके बाद आज प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा आगामी 18 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। 18 अप्रैल को इसकी पहली ट्रैन काशी विश्वनाथ के लिए निकलेगी। उन्होंने बताया कि, ट्रैन के साथ सीएम और मंत्री परिषद के सदस्य बुजुर्गों के साथ यात्रा करेंगे। सीएम ने कहा कि, दूरस्थ स्थलों पर हवाई जहाज से भी बुजुर्गों को यात्रा करवाने पर हम विचार कर रहे है।