ये है भोपाल का मॉन्स्टर पिज्जा, ढेरों वैरायटी के साथ देगा मजेदार स्वाद, कीमत मात्र इतने रुपए

Shivani Rathore
Published on:

Monster Pizza In Bhopal : गर्मी की छुट्टियां आने में बस कुछ ही दिन का समय बाकी है. ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को लेकर एमपी की राजधानी भोपाल जाने का मन बना रहे है तो यह खबर आपके बड़े काम की है. जी हां, आपको बता दे कि झीलों का शहर माना जाने वाला भोपाल खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ अब आपके लिए शहर का सबसे बड़ा पिज़्ज़ा लेकर आ गया है, जो लगभग 24 इंच का होगा. ऐसे में अगर आप भोपाल जाएं तो इसे एक बार जरूर टेस्ट करें.

भोपाल में यहां मिलेगा पिज्जा

अगर आप भोपाल में है या जाने का मन बना रहे है तो भोपाल के अशिमा मॉल लैपिनोज रेस्टोरेंट जरूर जाएँ. यहां आपको शहर जा सबसे बड़ा ‘मॉन्स्टर पिज्जा’ खाने को मिलेगा, जो लगभग 24 इंच का होगा. इसको खाने के लिए आपको एक साथ 8 लोगों को बिठाना होगा तब जाकर आप इस विशाल पिज्जा को खत्म कर पाएंगे.

इस मॉन्स्टर पिज्जा को लेकर रेस्टोरेंट संचालक मोही खान का कहना कि है शहर में पिज्जा की बढ़ती डिमांड को देखते हुए वह भोपालवासियों के लिए ये ‘मॉन्सटर पिज्जा’ लेकर आई हैं. इस पिज्जा के भोपाल में आने के बाद से बच्चों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. क्योंकि इस विशाल पिज्जा के साथ आप बच्चों, दोस्तों, फैमली या कोई भी की बर्थडे पार्टी एन्जॉय कर सकते हैं. आपने देखा होगा बच्चे पिज्जा खाने के बेहद शौकीन हो गए है.

45 मिनट में इन मसालों के साथ तैयार होता है पिज्जा

भोपाल में बनने वाले इस मॉन्स्टर पिज्जा को बनाने में लगभग 45 मिनट का समय लगता है. इसको बनाने से पहले इसमें मिक्स वेज, चाट मसाला, केचप, सोया सॉस और अन्य चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. इसके पश्चात् पनीर के छोटे-छोटे टुकड़ों को डालकर सभी को थोड़ी देर के लिए भून लिया जाता है. उसके बाद पिज़्ज़ा को सिकाई के लिए रख कर 45 मिनट बाद निकलकर सर्व किया जाता है. अब बात की जाए इसकी कीमत की तो, इस मॉन्स्टर पिज्जा की कीमत 1250 रुपये से शुरू होकर 1850 रुपये तक होती है.

10 से भी ज्यादा वैरायटी के पिज्जा मिलते हैं

संचालिका मोही बताती हैं कि उनके यहां 10 से भी ज्यादा वैरायटी के पिज्जा मिलते हैं, जिसमें ग्रीन स्पेशल पिज्जा, पेरी पेरी पनीर पिज्जा, पनीर मखनी पिज्जा, पनीर टिक्का पिज्जा, इटालियन डिलाइट पिज्जा, चीज़ टोमेटो पिज्जा, गोल्डन कॉर्न पिज्जा, मार्गोरिटा पिज्जा शामिल हैं. इस पिज़्ज़ा की एक खासियत यह है कि इसमें लहसुन और प्याज का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जैन लोग भी यहां के पिज़्ज़ा का आनंद ले सकते है.