5-6 घंटे की बिजली कटौती, अब सब्र दे रहा जवाब, रविवार को पावर कट डे बना बाणगंगा

बाणगंगा क्षेत्र में पिछले कुछ हफ्तों से खासतौर पर रविवार को अनियमित बिजली कटौती की समस्या बढ़ रही है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है।

Abhishek Singh
Published:
5-6 घंटे की बिजली कटौती, अब सब्र दे रहा जवाब, रविवार को पावर कट डे बना बाणगंगा

पिछले कुछ हफ्तों से बाणगंगा क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या बढ़ती जा रही है। जिस वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लोगों को यह समस्या खासतौर पर हर रविवार के दिन होती है।

दरअसल, बाणगंगा क्षेत्र के कुछ औद्योगिक इलाके जैसे बजरंगपुरा, नंदबाग, सुंदरनगर में अनियमित बिजली कटौती से स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें, की इन क्षेत्रों में मध्य प्रदेश विद्युत् वितरण कंपनी के गांधीनगर जोन से बिजली आती है। लोगों का कहना है की यह समस्या कुछ बड़ी फैक्ट्रियों की वजह से हो रही है।

5-6 घंटे के लिए हो जाती है बत्ती गुल

स्थानीय निवासी भूपेंद्र सिंह चौहान का कहना है की “हर रविवार को तकरीबन 5-6 घंटे के लिए बिजली चली जाती है। यह कटौती सुबह करीब 9 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक होती है। उन्होंन कहा की कभी- कभी यह कटौती 3 से 4 बजे तक भी कर दी जाती है।”

आगे उन्होंने यह भी कहा की कुछ क्षेत्रों में बिजली चोरी और फैक्ट्रियों में ओवरलोडिंग की वजह से भी बिजली की समस्यें आ रही हैं।

बढ़ती ही जा रही समस्या

वहीं, दूसरे निवासी रोहित यादव का कहना है की बिजली कटौती से न केवल घरेलू कामकाज बाधित हो रहा है, बल्कि जुलाई में भी पड़ रही इस उमस भरी गर्मी में घर में रहना दुश्वार हो गया है। उन्होंने कहा की हर हफ्ते बिजली कटौती 1 से 2 घंटे बढ़ती ही गई है। जिस वजह से मौजूदा हालत ऐसे है की अब हर रविवार को सुबह 8 या 9 बजे से 5-6 घंटे के लिए बिजली काट दी जाती है।

सुबह 9 बजे ही हो गई बत्ती गुल

छुट्टी के दिन भी स्थानीय निवासियों को घर पर चैन की नींद नहीं नसीब हो पा रही। बीते रविवार यानि 13-07-2025 को भी सुबह 9 बजे बिजली चली गई थी। फिर 6 घंटे के इंतज़ार के बाद दोपहर के करीब 3 बजे बिजली वापस आई।

बिजली आपूर्ति की समस्या अब बाणगंगा क्षेत्र के आम जनता की रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी है। यहां रह रहे लोग अघोषित और अनियमित बिजली कटौती जैसी समस्याओं से बेहाल हैं। अब ऐसे में सवाल यह उठता है की इसका मुख्य कारण खुद सिस्टम की लापरवाही है या बदइंतजामी।