ICC Odi World Cup 2023 : 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरिमनी भी काफी ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली है। इस बार वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है।
इतना ही नहीं अपनी सुरीली आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले संगीतकार भी ओपनिंग सेरेमनी की शाम को रंगीन बनाने वाले हैं, जानकारी के लिए बता दें कि, वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाना है। लेकिन वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से शुरू होंगे और वर्ल्ड कप की शुरुआत 4 अक्टूबर ओपनिंग सेरेमनी के बाद हो जाएगी।
4 तारीख को क्रिकेट के दिग्गज ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठाते हुए नजर आएंगे, जिसमें कई बड़े नाम शामिल किए गए हैं। बता दें कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन रखा गया है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी में आशा भोंसले, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह के साथ ही रणवीर सिंह, तमन्ना भाटिया और वरुण धवन के आने की जानकारी है। ऐसे में फैंस का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है।