Aaj Ka Rashifal : इन राशि वाले जातकों की होगी जबरदस्त तरक्की, करियर में आ रही अड़चनें होगी समाप्त, व्यवसाय में होगा जबरदस्त लाभ

Simran Vaidya
Published on:

Aaj Ka Rashifal 20 November: आज के राशिफल में हम बात करेंगे उन भाग्यशाली राशियों को जिनकी किस्मत का सितारा आज जल्द ही बुलंद होने वाला हैं। सबसे पवित्र और शुभ महीने के कार्तिक मास का प्रारम्भ कबसे हो गया हैं। जहां हम बात करेंगे इन मूलांक वाले जातकों की जिन्हें अपने भाग्य के बल पर सफलता समेत होगा धन लाभ।

मेष राशि

मेष राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन शुभ फल प्रदान करने वाला रहेगा। आज आपको हर तरफ से सहायता और धन का लाभ होगा। आज आप कोई पुराना कोर्ट केस जीतने में सफल होंगे। आज आपको किसी पुराने मित्र की याद बेतहाशा परेशान करेगी। आपको अपने प्रियजनों का भरपूर सहयोग मिलने वाला हैं। कार्यस्थल पर आपको जबरदस्त कामयाबी मिलने वाली हैं। आपको अपनी पद प्रतिष्ठा से कोई खास मुकाम प्राप्त कर सकते हैं।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन उन्नति दिलाने वाला साबित होगा। आज आपको अपने कारोबार कुछ नए मुलाजिमों को चांस देना चाहिए जिससे कि आप के पास हर क्षेत्र के व्यक्ति कार्य करते रहें। वहीं बेरोजगारों युवकों को अपने क्षेत्र में ही कोई शानदार नौकरी मिल सकती हैं। यहां आप अपने जीवनसाथी संग हुए अलगाव को सुलझाने का प्रयास करेंगे। जिसमें। आप सफल भी हो जाओगे।

मिथुन राशि

आपका कोई पुराना गंभीर रोग आज समाप्त होता हुआ नजर आएगा। कुछ ही समय में आपके दुखों का निवारण होने वाला हैं। आप आज अपने स्वास्थ्य का जरूर खयाल रखें।अपने काम के प्रति लापरवाही बरतना आपको काम के लिए मोहताज कर सकता हैं। अपने माता-पिता से किसी भी तरह की अच्छी या बुरी बात न छिपाएं।जिससे की वे आपकी सहायता करने में आपका साथ दे सकें। इधर शासकीय जॉब की पिपरेशन कर रहें लोगों को आज बेहद ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है।