हरदा पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद मची अफरा-तफरी, मुख्यमंत्री ने बुलाई बैठक

Shivani Rathore
Published on:

Breaking News : मध्य प्रदेश के हरदा जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से हड़कंप मच गया है. चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई है. वहीं दूसरी ओर इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बैठक बुलाई है.

जानकारी के अनुसार यह आग मगरधा रोड पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो जाने की वजह से लगी है. फिलहाल आग पर काबू पाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कई फायरब्रिगेड मौके पर पहुंच गई हैं. इस हादसे में कई लोगों की जान खतरे में आ सकती है. अफरा-तफरी के बीच दीवारों में दरारें आ गई हैं. अस्पताल में भी भगदड़ का मौहाल बना हुआ है. दूसरी ओर, हरदा में हुई इस घटना का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लिया है.a