रील के चक्कर में झरने में बह गया युवक, वीडियो देख आपके भी रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Deepak Meena
Published on:

Viral Video: बारिश के मौसम में खूबसूरती को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में नदी, नाले, झरनों के बीच जाना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं आजकल लोगों को सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इस तरह की खूबसूरत जमा होगी जरूरत रहती है लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार करता है।

लेकर आए दिन ऐसे कई मामले में भी सामने आते हैं।जब एक छोटी सी लापरवाही लोगों की जान तक ले लेती है। हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति वीडियो बनाने के चक्कर में झरने के इतने ज्यादा नजदीक चला जाता है कि पत्थर पर उसका अचानक पैर फिसल जाता है, जिसकी वजह से वह झरने में गिर जाता है। जो झरने के तेज बहाव में खाई में गिर जाता है।


यह मामला कर्नाटक के कोल्लूर का बताया जा रहा है, जहां अरासिनागुंडी झरने में एक शख्स रील के चक्कर में पानी में बह जाता है फिलहाल इस शख्स की खोज की जा रही है। लेकिन अभी तक खोजने में सफलता नहीं मिली है। गौरतलब है कि आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं, जब लोग वीडियो के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल देते हैं। अब तक कई लोग ऐसे वीडियो बनाने के चक्कर में अपनी जान भी दे चुके हैं।