शादी के दौरान दूल्हे का धमाकेदार डांस वायरल हुआ, गोविंदा के गाने पर दुल्हन के लिए जताया प्यार

Author Picture
By Sudhanshu TiwariPublished On: May 24, 2025
Viral Video 2025

Viral Video 2025: शादी का जश्न और प्यार का इजहार। क दूल्हे का अपने रिसेप्शन पर गोविंदा के गाने ‘जोरू का गुलाम’ पर धमाकेदार डांस सोशल मीडिया पर छा गया है। दुल्हन के सामने प्यार भरे अंदाज में नाचते हुए उसने सबके दिल जीत लिए। उत्तराखंड की पारंपरिक पोशाक ‘पिछौरा’ पहने दुल्हन की शर्मीली मुस्कान ने वीडियो को और खास बना दिया। आइए, इस वायरल वीडियो की खासियत और फैंस के रिएक्शन जानें।

रिसेप्शन में बिखरा प्यार का रंग

रिसेप्शन के डीजे फ्लोर पर दूल्हा अपनी नई-नवेली दुल्हन के सामने गोविंदा के मशहूर गाने ‘जोरू का गुलाम’ पर थिरकता नजर आया। उसका जोश और प्यार भरा अंदाज देखकर मेहमान तालियां बजाने लगे। दुल्हन, जो उत्तराखंड की पारंपरिक ‘पिछौरा’ पोशाक में थी, शर्माते हुए मुस्कुरा रही थी। यह पल दोनों के बीच गहरे प्यार को दर्शाता है।

गोविंदा को दी टक्कर

दूल्हे ने अपने डांस मूव्स से गोविंदा के स्टाइल को टक्कर दी। गाने के बोल के जरिए उसने दुल्हन से वादा किया कि वह जिंदगी भर उसका साथ देगा। X पर वायरल इस वीडियो में दूल्हे का आत्मविश्वास और मस्ती भरा अंदाज फैंस को खूब भा रहा है। यह वीडियो शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।

सोशल मीडिया पर तारीफों का तांता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @poojjaa912


इंस्टाग्राम पर ‘poojjaa912’ अकाउंट से शेयर यह वीडियो हजारों लोगों ने देखा। कैप्शन में लिखा, “हर दुल्हन चाहती है कि उसका दूल्हा इस गाने पर डांस करे।” यूजर्स ने कमेंट में जमकर तारीफ की। एक ने लिखा, “भाई ने डांस से दिल जीत लिया!” दूसरे ने कहा, “जोरू का गुलाम बनना भी एक कला है।” तीसरे ने मजाक में लिखा, “अब भाभी की हर बात माननी पड़ेगी!”

उत्तराखंड की संस्कृति की झलक

दुल्हन का ‘पिछौरा’ पहनना उत्तराखंड की शादी की खूबसूरत परंपरा को दर्शाता है। यह पारंपरिक पोशाक विवाहित महिलाओं के लिए खास मानी जाती है। वीडियो में उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक ने इसे और आकर्षक बनाया। यह जोड़ा अपने प्यार और परंपरा के मिश्रण से सबको प्रभावित कर रहा है।