ठग सुकेश चंद्रशेखर था जैकलीन पर मेहरबान, विदेशों में गिफ्ट किए घर आलिशान, काले कारनामों पर बनी रही अभिनेत्री जानकर अंजान

Shivani Rathore
Published on:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देशभर में तहलका मचा रहा है। देश के राजनीती, मनोरंजन और कई अन्य बड़े क्षेत्रों के नामी लोगों पर ईडी की कार्यवाही कहर बन कर टूटी है और उनका दिन का चैन और रातों का सुकून छिना गया है। इसी क्रम में मुंबई फिल्म जगत की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के ऊपर भी चार्जशीट ईडी के द्वारा अभी हाल ही में दायर की गई थी।

Also Read-Share Market : सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी उतरी निवेशकों की कसौटी पर खरी, लिस्टिंग के पहले दिन ही दिया भारी रिटर्न

ठग सुकेश चंद्रशेखर से मिला कनेक्शन

ईडी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के तार ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मिले हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठग सुकेश ने जैकलीन को श्रीलंका और बहरीन में महंगे घर खरीद के गिफ्ट किए। इसके साथ ही मुंबई के जुहू में भी सुकेश के द्वारा अभिनेत्री के लिए घर खरीदने की तैयारी की जा रही थी, जिसके लिए अग्रिम भुगतान भी कर दिया गया था ।

Also Read-Indore : आज से दूध के दाम में 4 रुपए की बढ़ौतरी, अमूल और सांची के बाद दूध विक्रेता संघ ने भी बढ़ाई कीमत

जैकलीन को पता था काले कारनामों के बारे में

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ठग सुकेश के काले कारनामों और सभी अपराधों के बारे में खुलकर जानकारी थी। काले कारनामों की जानकारी होने के बावजूद जैकलीन इन सब से अनजान बनी रही और गिफ्ट भी कुबूल करती रही।