तीसरी आंख करेगी चौक-चौराहों की निगरानी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, 39 जंक्शनों पर लगे सीसीटीवी कैमरे

Share on:

नगर निगम ने शहर के 39 जंक्शन पर इंटेलिजेंट सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। अब इनको इंस्टॉल करके कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। यहां से इन चौक-चौराहों पर पूरी पुख्ती नजर रखी जा सकेगी।जम्मू शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहे और आवश्यक स्थानों पर तीसरी आंख की नज़र में होंगे। नगर निगम ने शहर के 39 जंक्शन पर इंटेलिजेंट सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। अब इनको इंस्टॉल करके कंट्रोल रूम से जोड़ा जा रहा है। यहां से इन चौक-चौराहों पर पूरी पुख्ता नजर रखी जा सकेगी।

पहले चरण में इन जंक्शन पर करीब 100 कैमरे लगे हैं। दूसरे चरण में 600 कैमरे और लगाने की परियोजना है। यातायात पुलिस, नगर निगम और जिला पुलिस मिलकर कंट्रोल रूम से तहक़ीक़ात करेगी। तीनों लोग कंट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे। यह काम स्मार्ट सीटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जा रहा है।

Also Read – इस बार बसंत पंचमी है बेहद खास, जानें इसका महत्व, इन परीक्षाओं में दिलाएंगी सफलता

इन स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

सूचना के मुताबिक बिक्रम चौक, एशिया आउट गेट, एशिया इन गेट, मेन स्टॉप गांधी नगर , लास्ट मोड़ गांधी नगर, गुरुद्वारा फतेह सिंह चौक, गांधी नगर, तवी विहार, सिद्दड़ा कॉलोनी बाईपास प्वाइंट, ग्रीन बेल्ट पार्क, वाल्मीकि चौक, जम्मू विश्वविद्यालय मेन गेट, जीएल डोगरा चौक पीएचक्यू के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पनामा चौक, रेलवे क्रॉसिंग (मंडलायुक्त कार्यालय), रेलवे स्टेशन टर्निंग (गेट में), रेलवे स्टेशन त्रिकुटा नगर (आउट गेट), विवेकानंद जंक्शन, गुर्जर नगर चौक, बन तालाब चौक, डीसी कार्यस्थल चौक पर कैमरे लगाए गए हैं।

वहीं, शहर के इंदिरा चौक, त्रिकुटा नगर, निधिश फ्लैट्स प्वाइंट, शकुंतला चौक, बख्शी नगर चौक (जीएमसी), सतर्कता रोटरी (ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह चौक), पुस्तकालय चौक (कच्ची छावनी), अंबफला चौक (मियां दीदो चौक), हाईकोर्ट, जानीपुर, जानीपुर मेन स्टॉप, रूपनगर, पंजतीर्थी बाईपास, ज्यूल चौक, तालाब तिल्लो, बोहड़ी तालाब तिल्लो चौक, बाहु प्लाजा जंक्शन (जोरावर सिंह चौक), आरएस पुरा एयरपोर्ट प्वाइंट, मेजर सोमनाथ चौक/चौथा पुल, आरबीआई टर्निंग (नानक नगर एसबीआई), केसी चौक और शहीदी चौक पर भी कैमरे लगाए गए हैं।

फिलहाल 39 जंक्शन पर कैमरे लग गए हैं। इनके लिए अलग से खंभे लगाए हैं। अब इनको कंट्रोल रूम के साथ जोड़ने के लिए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। शीघ्र ही यह काम करना शुरू कर देंगे। कुछ एक स्थान पर इनका ट्रायल भी चल रहा है।