प्रदेश सरकार ने बढ़ते कोरोना को लेकर किया बड़ा निर्णय, यह मिलेगी सुविधाये

प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर बड़े निर्णय किये है जिसका सभी व्यक्तियों पर प्रभाव पड़ेगा,   राज्य सरकार के निर्णय के मुताबिक़ आयुषमान भारत योजना के हितग्राहियों का सभी पात्र अस्‍पतालों में नि:शुल्‍क इलाज होगा, अस्‍पतालों में ऑक्‍सीजन की उपलब्‍धता की लगातार निगरानी के साथ सरकारी अस्‍पतालों में दवाएँ, चिकित्‍सा जाँच और स्‍वास्‍थ्‍य अमले की समुचित व्‍यवस्‍था सुनिश्चित होगी, सरकारी और निजी अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता की रियल टाइम जानकारी आम जनता को आसानी से उपलब्ध कराने की व्यवस्था होगी।

अत्‍यंत अल्‍प लक्षण वाले रोगियों के घर पर उपचार एवं होम आइसोलेटेड मरीज घर के बाहर न निकलें और प्रोटोकाल का पालन करें, इसकी सख्‍त व्‍यवस्‍था बनाई जाएगी। प्रत्‍येक मेडिकल स्‍टोर पर कोरोना के घर पर किए जा सकने वाले उपचार की कोरोना-किट रखने की व्‍यवस्‍था की जायेगी।  आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट 24 घंटे में मिल सके ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे तहत निजी चिकित्‍सालयों को कोविड के रेपिड एंटीजन टेस्‍ट एवं आरटीपीसीआर की अनुमति प्रदान की जा सकती है, प्रत्‍येक मेडिकल स्‍टोर पर कोरोना के घर पर किए जा सकने वाले उपचार की कोरोना-किट रखने की व्‍यवस्‍था हो।

प्रदेश में दस लाख मास्क का वितरण किया जाएगा जिसके बाद दुकानों पर ‘’मास्‍क नहीं तो-सामान नहीं’’ के स्‍लोगन लगवाये जाएँगे , मास्‍क, ऑक्‍सीजन, दवाएँ आदि की कालाबाजारी और अनावश्‍यक मूल्‍य वृद्धि को रोकने के लिए आवश्‍यक कदम उठाए जाएंगे। साप्‍ताहिक हाट बाजार को अस्‍थायी रूप से बंद करने पर विचार किया जा रहा  है ।