नई दिल्ली : देशभर में कोरोना की दूसरी लहार ने हर किसी को डरा दिया है. बीते कुछ दिनों से अकेले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अब वहीं देश के दूसरे राज्यों की हालात भी गंभीर होती दिखाई दे रही है.
पिछले एक हफ्ते के अंदर देशभर से कोरोना वायरस के 56 फीसदी नए केस सामने आए, जबकि इस दौरान 45 प्रतिशत मौत महाराष्ट्र में हुई. कोरोना के मौजूदा ग्राफ को अगर देखा जाए तो इन दिनों महाराष्ट्र के साथ देश में हर रोज़ औसतन 65 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. जबकि इस आंकड़े से महाराष्ट्र को बाहर निकालने पर औसत मरीजों की संख्या 28670 है. उत्तर प्रदेश तेजी से कोरोना के हॉटस्पॉट में तब्दील हो रहा है.
वहीं अगर महाराष्ट्र को अगर कर दिया तो भी देश के बाक़ी हिस्सों में पिछले 37 दिनों के दौरान 288 फीसदी नए केस बढ़े हैं. पिछले 7 दिनों के दौरान औसत केस को देखा जाए तो ये 7395 थे. जबकि एक अप्रैल को औसत केस की संख्या 28670 पर पहुंच गई. अगर कोरोना के नए मामलों में महाराष्ट्र की संख्या को भी मिला दिया जाए तो देश में औसत केस में 493 फीसदी का इज़ाफा हुआ है.