इंदौर पुलिस की गिरफ्त में लूटपाट करने वाला गिरोह, सुनसान सड़कों पर राहगीरों के साथ करते थे चोरी

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में चोरी, नकबजनी, लूट आदि गंभीर अपराधों की रोकथाम एवं इनमें संलिप्त आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर  मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन-2 इंदौर संपत उपाध्याय द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-२ राजेश व्यास एवं सहायक पुलिस आयुक्त भूपेंद्र सिंह को अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना लसूडिया द्वारा सुनसान इलाकों में लोगों से लूटपाट करने वाले गैंग के 3 बदमाशों को पकड़ा गया है।

फरियादी ट्रक कंटेनर चालक राजनंदन जाधव ने थाना लसूडिया पर रिपोर्ट किया कि दिनांक -15.08.2022 को फरियादी के साथ 4 बदमाशों ने नशा करने के लिए अवैध रूप से पैसे की मांग की, फरियादी के द्वारा बदमाशों को रुपए ना देने पर बदमाशों ने फरियादी के साथ चाकू दिखाकर मारपीट की । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी लसूडिया द्वारा टीमों को गठित कर उक्त गैंग की पतारसी हेतु लगाया गया।

Read More : अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है रश्मि देसाई, जिम से शेयर किया अपना वर्कआउट वीडियो

पुलिस टीम ने दिनांक 18.08.2022 को फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाश 1.शाहरुख पिता शहजाद अली उम्र 28 साल निवासी झुग्गी झोपड़ी यूजीसीगांधीग्राम खजराना, 2. शहजाद पिता साकिर बारिश उम्र 25 साल निवासी गांधीग्राम बदला खजराना इंदौर व 3. फिरोज उर्फ कालू पिता नवाब शाह उम्र 25 साल निवासी राजीव नगर बदला खजराना इंदौर को विस्तारा काकड़ के पास बायपास रोड लसूडिया इंदौर से पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से अवैध चाकू वह एक बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल से विधिवत जप्त जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।

Read More : दिल्ली : उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पहुंची सीबीआई, LG ने लगाए थे आरोप

आरोपी आज भी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में बाईपास रोड के पास घूम रहे थे कि पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों एवं उनके साथियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिसमें मामलों के खुलासे होने की संभावना है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया संतोष दूधी व उनके द्वारा गठित टीम उपनिरीक्षक अरुण मलिक उप निरीक्षक संजय बिश्नोई सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह गुर्जर सहायक उपनिरीक्षक राम परमार प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी आरक्षक प्रणीत, नरेश , अजय , विक्रम ,धनराज की सराहनीय भूमिका रही।