अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है रश्मि देसाई, जिम से शेयर किया अपना वर्कआउट वीडियो

pallavi_sharma
Published on:

मशहूर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई  किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो को लेकर रश्मि देसाई चर्चा का विषय बनती रहती हैं. हाल ही में रश्मि देसाई का लेटेस्ट वर्कआउट  वीडियो सामने आया है, जिसमें उतरन सीरियल फेम रश्मि देसाई जिम में कड़ी मेहनत करती नजर आ रही हैं.

जिम में दिखीं रश्मि देसाई

छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जिसके तहत आए दिन वह अपने लेटेस्ट फोटो और वीडियो को फैन्स के सामने पेश करती रहती हैं. हाल ही में रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट  वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रश्मि देसाई जिम में पसीना बहाती दिखाईं दे रही हैं. इस दौरान रश्मि लेग लंचिस वर्कआउट कर रही हैं. साथ स्ट्रेचिंग की एक्सरसाइज में वह अपना पूरा दमखम दिखा रही हैं. इस वीडियो से ये साफ पता चल रहा है कि खुद को फिट रखने के लिए रश्मि देसाई जिम में कितनी कड़ी मेहनत करती हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो के कैप्शन में रश्मि देसाई ने लिखा है कि मी टू मी, नो पेन नो गेन. रश्मि का ये वीडियो आपके लिए मोटिवेशन का काम जरूर करेगा.

 

 

सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के इस लेटेस्ट वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा रश्मि के इस वर्कआउट वीडियो पर फैन्स जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. जिसकी वजह से रश्मि देसाई ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो भी हो रहा है. ये पहला मौका नहीं है, जब रश्मि देसाई का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है, इससे पहले भी कई मौकों पर रश्मि देसाई ये कारनामा कर चुकी हैं. मालूम हो कि बिग बॉस सीजन 14 में दिवंगत टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से एपिक फाइट के लिए रश्मि को कोई नहीं भूल सकता है.