Salman की शादी नहीं होने की वजह आई सामने, पिता Salim Khan ने किया बड़ा खुलासा

Pinal Patidar
Published on:
salman khan, salim khan,

मुम्बई: दबंग भाईजान के नाम से अपनी पहचान बनाने वाले सलमान खान इन दिनों अपने पिता सलीम खान (Salim Khan) के बयान को लेकर चर्चाओं में चल रहे हैं। सलमान खान बॉलीवुड के सबसे जाने-माने अभिनेताओं में से एक हैं और इनकी उम्र करीब 56 साल हो चुकी है, लेकिन अभी तक कुंवारे रहे हैं। सलमान की शादी क्यों नहीं हो रही है, इस बात का सलीम खान ने  खुलासा किया है। आपको बता दें कि सलमान खान (Salman)ने बहुत सारी फिल्मों में काम किया है और कई एक्ट्रेस के साथ उनके अफेयर की खबरें भी सामने आई। लेकिन जिनके साथ भी भाईजान सलमान का नाम जोड़ा गया उन सभी की शादी हो गई पर, अभी तक भाईजान सलमान कुंवारे ही बैठे हुए हैं। सलमान खान आखिरकार शादी क्यों नहीं कर रहे हैं और कब तक शादी करेंगे, इस बात का सभी को इंतजार है। सलमान खान (Salman) के पिता सलीम खान ने शादी को लेकर जो बयान दिया है, उसमे सलमान खान को ही जिम्मेदार ठहराया है। सलीम खान ने  साफ कह दिया कि, शादी नहीं होने के जिम्मेदार खुद सलमान है। वह चाहे तो आज भी शादी कर सकते हैं, लेकिन 56 साल की उम्र में भी सलमान शादी नहीं कर रहे हैं और हो सकता है कि सलमान शायद ही शादि करें। क्योंकि सलीम खान(Salim Khan) ने अपने बयान में यही बात कही है।  कुंवारे रहने का जिम्मेदार भी खुद सलमान को ही ठहराया है।

 

Must Read- मोनोकनी पहन Urfi javed ने दिया weird पोज, जमकर हुई ट्रोल

आपको बताते हैं कि सलमान (Salman)अपने पिता की  वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। क्योंकि पिता सलीम खान (Salim Khan) ने सलमान की शादी पर बात की है। सलीम खान(Salim Khan) ने बताया है कि सलमान खान को अभी तक प्यार नहीं हुआ है, जिसकी वजह से सलमान अभी तक शादी नहीं कर पाए और यही कारण है शादी नहीं हो रही है।

Must Read- Amitabh के नाती को पसंद करती है Shahrukh की बेटी, जल्द होगा दोनों परिवारों के बीच रिश्ता!

सलीम खान (Salim Khan)ने साफ तौर पर कहा है कि शादी नहीं होने के जिम्मेदार खुद सलमान (Salman)है अगर सलमान को प्यार हो जाए तो वह शादी जल्द ही कर सकते हैं। आपको बता दें कि सलमान खान ने कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दी है  और कई एक्ट्रेस के साथ काम भी किया है लेकिन सभी एक्ट्रेस की शादी होने के बावजूद अभी तक सलमान खान ने शादी नहीं की। उनके फैंस यही कहते हैं कि सलमान को सभी ने धोखा दिया है, लेकिन अब देखने वाली बात यह है कि क्या सलमान शादी करते हैं या नहीं या फिर वह पूरी जिंदगी कुंवारे रहेंगे। लेकिन हाल ही में सलमान खान (Salman Khan)का नाम सोनम कपूर के साथ भी जोड़ा जा रहा है।