धर्मांतरण केस में सीएम योगी का सख्त रुख, बोले- छांगुर बाबा को नहीं मिलेगी राहत

Saurabh Sharma
Published:
धर्मांतरण केस में सीएम योगी का सख्त रुख, बोले- छांगुर बाबा को नहीं मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के आरोपों में घिरे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साफ कहा कि आरोपी को ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए नजीर बनेगी। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि उनकी सरकार महिलाओं की सुरक्षा और समाज में शांति-सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

बुलडोजर चला, संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू

सीएम योगी के सख्त रुख के बाद प्रशासन ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। बलरामपुर जिले के उतरौला में छांगुर बाबा के घर और उससे जुड़ी संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया गया है। शासन ने आरोपी के गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियों को जब्त करने का भी आदेश दिया है। सीएम योगी ने साफ कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

ATS की रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS) की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि छांगुर बाबा का एक संगठित धर्मांतरण गिरोह है जिसमें कुल 18 सदस्य शामिल हैं। अब तक इस गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि 14 की तलाश जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, गिरोह का नेटवर्क गोंडा, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, औरैया और पुणे तक फैला हुआ है। इतना ही नहीं, तहसील और न्यायालयों में भी इनके प्रभाव की बात सामने आई है।

विदेशी फंडिंग और अवैध संपत्ति खरीद का भी आरोप

ATS की जांच में पता चला है कि छांगुर गैंग को करीब 100 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग मिली है, जिसका इस्तेमाल अवैध धर्मांतरण और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। पुणे में 16 करोड़ की जमीन खरीदने की साजिश भी इसी गैंग से जुड़ी हुई बताई जा रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि एक न्यायालय लिपिक की पत्नी को भी इन अवैध गतिविधियों में साझेदार बनाया गया था।