
अहमदाबाद में 12 जून को हुआ विमान हादसा भारत के सबसे दर्दनाक हवाई दुर्घटनाओं में से एक बन गया। 260 जानें जाने के बाद अब उम्मीद है कि हादसे की असली वजह सामने आ सकेगी। क्योंकि जांच कर रही टीम ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को अपनी प्राथमिक रिपोर्ट सौंप दी है।
रिपोर्ट में क्या है, अभी सस्पेंस बरकरार

एयर इंडिया विमान हादसे की जांच कर रहेAAIB (Aircraft Accident Investigation Bureau) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह रिपोर्ट मंत्रालय को सौंप दी गई है, लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि इसमें किन बिंदुओं का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट की पूरी जानकारी फिलहाल गोपनीय रखी गई है।
ब्लैक बॉक्स की भूमिका अहम
हादसे के बाद विमान के ब्लैक बॉक्स को सुरक्षित निकाल लिया गया था। इसमें पायलट के संवाद और टेक्निकल रिकॉर्डिंग होती है, जो हादसे की जड़ तक पहुंचने में मददगार होती है। 25 जून को AAIB की लैब में ब्लैक बॉक्स का डेटा सफलतापूर्वक रिकवर कर लिया गय, जिससे अब जांच और पुख्ता हो सकेगी।
मेघाणीनगर में हुआ था हादसा, बचे सिर्फ एक
हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान के कुछ मिनट बाद हुआ था, जब विमान मेघाणीनगर इलाके के हॉस्टल परिसर पर गिर पड़ा। विमान में सवार 241 लोग मारे गए, जबकि जमीन पर मौजूद कई लोग भी इसकी चपेट में आकर जान गंवा बैठे। हादसे में एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच गया, जिसे अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है।
क्या थी वजह? जल्द मिल सकता है जवाब
अब जब ब्लैक बॉक्स का डेटा और शुरुआती जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, तो सवाल उठता है – क्या हादसा तकनीकी खामी से हुआ या फिर किसी मानवीय चूक से? जांच एजेंसियां फिलहाल डाटा का विश्लेषण कर रही हैं और जल्द ही इसपर अंतिम रिपोर्ट आ सकती है।