लोकतंत्र में जनता के वोट की ताकत बहुत अहम – जीवन ज्योत कौर

Share on:

आम आदमी पार्टी की अमृतसर की विधायक जीवन ज्योत कौर ने आज विधानसभा 1 के आप प्रत्याशी अनुराग यादव के चुनाव कार्यालय का कालानी नगर में उद्घाटन किया. अपने संबोधन में उन्होंने बताया की महंगाई के इस दौर में अच्छी शिक्षा और परिवार को स्वस्थ रखना भी बड़ी चुनौती हे,आम आदमी पार्टी जनता के लिए निशुल्क सस्ती और गुणवता पूर्ण शिक्षा और उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराती है.

जिससे आम जनता को निजी स्कूलों और निजी अस्पतालों के महंगे खर्चों से बचाया जा सकता है.जनता की मूलभूत सुविधाओं को निशुल्क और सस्ता कर जनता की मासिक बचत की जा सकती हे.लोकतंत्र में जनता सबसे ज्यादा ताकतवर होती हे वो चाहे तो बड़े बड़े को अर्श से फर्श पर ला सकती हे आपके एक वोट की बड़ी ताकत होती हे उसका सही इस्तेमाल करे .हम वादे नहीं करते बल्कि काम की गारंटी देते है,वादा खिलाफी तो हो सकती है लेकिन गारंटी को पूरा किया जाता है.अगर ईमानदारी से काम करने की नीयत हो तो जनता के काम आसानी से किए जा सकते हे कभी भी फंड की कमी नहीं आती हे.

हम सब आम जनता से आए हुए लोग हे हमारा कोई राजनैतिक बैकग्राउंड नहीं हे जनता ने ही हमारा चुनाव लड़कर जिताया हे यहां भी जनता हमारा चुनाव लड़कर जिताएगी. जब भी बड़े बड़े इंकलाब आए ही महिलाओं ने बड़ी भूमिकाएं निभाई हे.महिलाएं पूरे परिवार का दुखदर्द समझती है महंगी शिक्षा और चिकित्सा से उनके घर का बजट बिगड़ जाता हे .वो अपनी जरूरतों को कम करके परिवार के लिए खुशियां लाने का प्रयत्न करती है अगर निशुल्क शिक्षा,चिकित्सा,आवागमन के साधन मिलेंगे तो उनको बहुत मदद मिलेगी.जनता से अपील करते हुए कहा की शिक्षा,स्वास्थ,रोजगार,महिला सुरक्षा,किसान ,आदिवासियों,बुजुर्गो की सुविधा जैसे मूलभूत मुद्दों पर काम करने वाली आम आदमी पार्टी को जीताकर प्रदेश को वास्तविक विकास की राह पर ले चले.