नर्मदा के दोनों छोर के बिजली तार बदले गए, ली गई नाव की मदद

Share on:

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के दक्ष व सेवाभावी कर्मचारियों ने एक चुनौतीपूर्ण कार्य करते हुए नर्मदा नदी के ऊपर से निकल रहे तार खराब होने पर अत्यंत कम समय में नाव की मदद से बदलने का कार्य किया। बड़वाह व पुनासा क्षेत्र को जोड़ने वाली 33 केवी की लाइन के तार टूटने की अवस्था में दिखाई देने पर उन्हें बदलने का निर्णय लिया। खरगोन के अधीक्षण यंत्री डीके गाठे और बड़वाह के कार्यपालन यंत्री सौरभ साहू के मार्गदर्शन में लगभग 60 कर्मचारियों ने तार बदलने का उक्त कार्य अत्यंत कम समय में किया।

नर्मदा के बीच नाव की मदद ली गई और दोनों छोर पर ट्रैक्टर की मदद भी ली गई। नाव में एहतियातन तीन गोताखोरों को भी सवार किया गया था, ताकि तार को सावधानीपूर्वक लगाया जा सके। उक्त 33 केवी फीडर से खंडवा व खरगोन जिले के करीब 100 गांवों में बिजली वितरण कार्य होता है। कठिन व चुनौतीपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक करने पर कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर व कार्यपालक निदेशक संजय मोहासे ने कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई दी।