Gmail को हैक कर 5 लाख रुपए मांगने वाला, चढ़ा क्राईम ब्रांच इंदौर के हत्थे

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। पुलिस आयुक्त इंदौर शहर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में ब्लैमेलिंग तथा आनलाईन धोखाधडी ,संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में हो रहे ब्लैमेलिंग तथा आनलाईन धोखाधडी संबंधी घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया ।

इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इंदौर कार्यालय में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल से महिला फरियादी ने शिकायत की थी कि फरियादिया के gmail अकाउंट को किसी व्यक्ति द्वारा हैक करके फरियादिया के निजी फोटो प्राप्त कर, उसको 5 लाख रुपए 24 घंटे में देने के लिए ब्लैकमेल किया जा रहा है ।

जिस पर पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल द्वारा तत्काल क्राइम ब्रांच व थाना लसूडिया की पुलिस टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए निर्देशित किया। निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी 1.संदीप उर्फ मोनू भावसार पिता शिवानंद भावसर उम्र 32 साल निवासी 182 छोटी खजरानी इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर, उसने बताया कि नल फिटिंग करने का कार्य करने के दौरान उसने कॉन्टैक्ट नंबर प्राप्त कर महिला का gmail अकाउंट का पासवर्ड प्राप्त कर, महिला के निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर, आरोपी द्वारा महिला को 24 घंटे में 5 लाख रुपए देने के लिए ब्लैकमेल करना कबूला। आरोपी द्वारा पूर्व में भी देवास सहित इंदौर जिले में कई लोगो के कॉन्टैक्ट नंबर के द्वारा मेल आइडी से निजी फोटो प्राप्त कर ब्लैकमेल करना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट (जैसे–फेसबुक, इंस्टाग्राम, जीमेल अकाउंट, ट्विटर आदि) का पासवर्ड कभी भी अपना कॉन्टैक्ट नंबर ना रखे। हमेशा पासवर्ड अल्फानुमेरिक या कठिन जो कोई जान न सके वही रखना चाहिए, जिससे आपका सोशल मीडिया अकाउंट हमेशा सुरक्षित रहेगा। साथ ही इस प्रकार घटना होने पर अपने नजदीकी थाने या क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित सायबर हेल्पलाइन नंबर 704912–4445 पर कॉल कर सूचित करे।