संस्था ज्वाला महिलाओं को देगी ‘ज्वाला अलंकरण’ सम्मान

Akanksha
Published:

निरन्तर 10 वर्षो से “महिला सशक्तिकरण” के लिए प्रयासरत संस्था ज्वाला प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को अपना ‘स्थापना दिवस’ मनाती हैं । इस वर्ष भी संस्था ज्वाला अपना ‘स्थापना दिवस (ज्वाला दिवस)’ का आयोजन आगामी 18 दिसंबर 2021 को डेली कॉलेज, इंदौर में कर रही हैं। कार्यक्रम का विषय हैं – ”नारी से नारायणी’।

संस्था ज्वाला महिलाओं को देगी 'ज्वाला अलंकरण' सम्मानविगत 9 वर्षों में इस वार्षिकी आयोजन में संस्था ज्वाला ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली अनेकों महान विभूतियों का अनुकरण कर उन्हें ‘ज्वाला अलंकरण’ से सम्मानित किया हैं।

अपनी स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था ज्वाला अपने ’10वें स्थापना दिवस’ के आयोजन अवसर पर देश की कुछ चुंनिदा महिलाओं का सम्मान करने जा रही हैं ।

दिनांक – 18 दिसंबर 2021 (शनिवार)
समय – शाम 5 बजे से 7 बजे तक
स्थान – डेली कॉलेज ऑडिटोरियम, इंदौर

आपको बता दे कि इस कार्यक्रम की Celebrity Guest प्रसिद्ध धारावाहिक “भाभी जी घर पर हैं( Bhabiji Ghar Par Hain)” की अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे(shubhangi atre) होंगी। इसी के साथ इस कार्यक्रम में उषा ठाकुर, सुमित्रा महाजन, शंकर लालवानी,समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी।