भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आगामी पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, लू का प्रकोप भी कुछ क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है—उत्तर प्रदेश में 14 से 19 मई, पश्चिमी राजस्थान में 15 से 17 मई और पश्चिम बंगाल व झारखंड के गंगा के मैदानी इलाकों में 14 और 15 मई को लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।
इसी के साथ मानसून को लेकर राहतभरी खबर भी सामने आई है। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्सों, अंडमान सागर के दक्षिणी क्षेत्र, निकोबार द्वीप समूह और उत्तर अंडमान सागर के कुछ इलाकों में आगे बढ़ना शुरू कर दिया है।

पश्चिमी राज्यों में गर्मी या बारिश? जानिए ताज़ा अपडेट
14 से 17 मई के बीच कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
वहीं, 14 मई को गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में हवाओं की रफ्तार 50–60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जो कुछ इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे तक भी हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत की मौसम रिपोर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले पांच दिनों तक पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में गरज, बिजली और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश व्यापक रूप से हो सकती है।
14 से 17 मई के बीच अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। वहीं, 17 मई को असम और मेघालय में भी भारी बारिश के आसार हैं। खासतौर पर 14 मई को मेघालय के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है।
पूर्व और मध्य भारत में ऐसा रहेगा मौसम
14 से 17 मई के बीच मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार के कई इलाकों में गरज-चमक, 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
झारखंड में 15 से 17 मई के बीच वर्षा के आसार हैं, जबकि ओडिशा में 15 मई को बारिश हो सकती है। विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 14 मई को तेज हवाएं 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती हैं।
इसके अलावा, 14 से 16 मई के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।