Indore : शहर में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी को लेकर मामला अब और गंभीर हो गया है। इंदौर नगर निगम के एमआईसी के सदस्य और भाजपा पार्षद मनीष शर्मा ने अनवर की जानकारी देने वाले को 2 लाख रुपए का व्यक्तिगत इनाम देने की घोषणा की है।
दरअसल अनवर कादरी पहले से ही पुलिस की वांछित सूची में है और उस पर कई गंभीर आपराधिक आरोप भी दर्ज है। पुलिस ने पहले ही उस पर इनाम घोषित किया था लेकिन अब मनीष शर्मा द्वारा घोषित अतिरिक्त इनाम यह दर्शाता है कि प्रशासन और जन प्रतिनिधि दोनों ही इस मामले में सख्त और सतर्क हैं।

मनीष शर्मा ने कहा कि अनवर जैसे अपराधी को समाज में खुला घूमने की छूट नहीं दी जा सकती। यदि कोई उसकी पुख्ता जानकारी देता है तो मैं स्वयं उसे 2 लाख रुपए का इनाम दूंगा।
महापौर ने जताई गंभीर चिंता
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी अनवर कादरी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि कादरी के अपराधों की कड़ियां प्रदेश के बाहर तक फैली हो सकती है और ऐसे में यह जरूरी है कि इस पूरे मामले की जांच किसी बड़ी एजेंसी से कराई जाए।
पुलिस की कई टीम सक्रिय
इस समय पुलिस की कई टीम अनवर की तलाश में लगी हुई है लेकिन अभी तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है। अनवर कादरी कई दिनों से फरार है और उसके ठिकानों की जानकारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।