इंदौर में 12 मार्च को आयोजित होने वाली रंगारंग गेर के संबंध में फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में आयोजित होगी। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक नगद पुरस्कार भी दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता टूरिज्म प्रमोशनल गतिविधियों के तहत आयोजित की जा रही है।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सर्वश्रेष्ठ फोटो के चयन के लिए समिति का गठन भी किया है। इस समिति में भालू मोढ़े, ओ.पी. सोनी तथा उप संचालक जनसम्पर्क को शामिल किया है। ए.डी.एम. अजय देव शर्मा ने बताया कि प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता को 50 हजार रूपए दिए जाएंगे। इसी तरह द्वितीय पुरस्कार 25 हजार रूपए तथा तृतीय पुरस्कार 15 हजार रूपए का रखा गया है। इसके अलावा 10 श्रेष्ठ फोटो के लिए भी पांच-पांच हजार रूपए के पुरस्कार दिए जाएंगे।
फोटो प्रतियोगिता में प्रविष्टी भेजने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 रहेगी।
प्रविष्टी जनसंपर्क कार्यालय इंदौर के ईमेल एड्रेस proindore09@gmail.com पर भेजना होगी। प्रतियोगिता में फोटो साइज हार्ड कापी में 12 इंच बाय 18 इंच होना चाहिये। साफ्ट कॉपी में साइज 12 इंच बाय 18 इंच तथा 300 डीपीआई होना जरूरी है। फोटो को क्राप किया जा सकता है। कलर करेक्शन किया जा सकता है। ब्राइट और कंट्रास्ट कर सकते है। इसके अलावा अन्य किसी भी प्रकार का एडिट स्वीकार नहीं होगा। प्रतियोगिता में मूल कॉपी भेजना जरूरी है। प्रतियोगिता में शामिल सभी फोटोग्राफ का अधिकार आयोजक का होगा।