Weather News: इन 15 राज्यों में बढ़ेगा ठंड का कहर, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mohit
Updated on:

Weather News: उत्तर भारत में शीट लहार का कहर लगातार जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक भारतीय राज्यों में मौसम इसी तरह बना रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 4 फरवरी तक बारिश और बर्फ़बारी होने की आशंका जताई है।

यह भी पढ़े – UP Election 2022: योगी ने गाजियाबाद में गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

लगातार तीसरे दिन भी तीव्र शीतल दिन की स्थिति बनी हुई है। वहीं शीतलहर (Cold Wave) के चलते लोगों को कंपकंपी छूट रही है। बता दें शीतलहर (Cold Wave) 15 से 20 किलोमीट की रफ्तार से चल रही है। जिसके चलते बुधवार का दिन भी बहुत ठंडा रहा और पारा ऊपर नहीं नहीं चढ़ पाया। वहीं कई इलाकों में यह 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा है।

यह भी पढ़े – कमलनाथ जी के कुशल नेतृत्व से अंजड़ नगर परिषद में कांग्रेस की विजय, जनता की आवाज बुलंद हुई: कांग्रेस

मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के अनुसार कम से कम अगले 2 दिन तक मौसम इसी तरह ठंडा बना रहेगा। जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही कहा गया कि अधिक समय तक ठंड के सीधे संपर्क में नहीं रहें। गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें।

यह भी पढ़े – इस शख्स ने बनाया था CM पर आपत्तिजनक वीडियो, अब मुंबई पुलिस की गिरफ्त में

इसके अलावा यह भी बताया गया कि सागर, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, बैतूल, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन और बालाघाटऔर सीधी जिलों में दो दिन बहुत ही ज्यादा ठंडा बना रहेगा। इसके अलावा ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़ और भिंड में घना कोहरा रहेगा। जबकि सागर, सिवनी, रीवा, बालाघाट, जबलपुर, उमरिया, बैतूल, भोपाल, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन और गुना में अगले 2 दिन तीव्र शीतलहर रहेगी।