पोते ने दादा-दादी के सामने ही शादी करने की ठानी, दिसंबर में होने वाले फेरे अभी लिए…

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 16, 2022

इंदौर, (राजेश राठौर) : इंदौर (Indore) का एक ऐसा परिवार है जिसमें दिसंबर में शहनाइयां बजने वाली थी, लेकिन दादा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी। तो पोते ने कह दिया कि मैं तो दादा के सामने ही शादी करना चाहता हूं। जो शादी दिसंबर में होने वाली थी वह परसों शनिवार हो गई। यह मामला है इंदौर के उद्योगपति अखिलेश राठी के परिवार का।

Must Read : दुल्हन ने शादी के जोड़े में ऐसे किया दूल्हे को प्रपोज, वीडियो देखकर दिल हार बैठेंगे आप

पोते ने दादा-दादी के सामने ही शादी करने की ठानी, दिसंबर में होने वाले फेरे अभी लिए...

उनके बेटे कान्हा की शादी दिसंबर में धूमधाम से होना थी, लेकिन कान्हा ने अपने माता पिता से कहा की अभी शादी कर दो। फिर लड़की अनुष्का से भी बात की। लड़की के परिजन भी तैयार हो गए और शनिवार को दादा दादी की मौजूदगी में छोटे समारोह में शादी हो गई। अब भव्य समारोह दिसंबर में ही होगा, लेकिन आधुनिक जमाने में जब इस तरह के उदाहरण सामने आते हैं। तो संस्कारों का पता चलता है। दोनों परिवार खुश है।