नूंह हिंसा की पूरी कहानी, जाने घमासान की इस ख़ास रिपोर्ट में – क्या हुआ था नूंह में ?

RishabhNamdev
Published on:

नूंह हिंसा : हरियाणा के नूंह में हाल ही में हुई हिंसा के कारण हरियाणा ने तनाव के बादल लगातार मंडराने लगे थे, लोगो के बीच में अफरातफरी मची हुई थी। लेकिन अब हरियाणा में शांति का माहौल देखने को मिल रहा है। हरियाणा के इस दंगे को हुए लगभग 10 दिन पुरे चुके है। लेकिन हरियाणा के नूह में जो दंगे हुए थे उसमे 6 लोगो की मौत हो चुकी है, और लगभग 70 लोग घायल हुए है। घटना के 10 दिनों बाद भी लोगो में एक डर जिन्दा है। सूत्रों के अनुसार इस हिंसा को लेकर 5 जिलों में 93 FIR दर्ज की जा चुकी है, वही अब तक 176 लोगो को गिफ्तार किया जा चूका है।

हरियाणा के नूंह में जो दंगे हुए थे, उसके कारणवश 11 अगस्त तक इंटरनेट बैन कर दिया गया है। नूंह में दंगे न हो इसके लिए लोगों को कहा गया कि घर के अंदर ही रहे, यह सभी बातें हिन्दू पड़ोसियों द्वारा कही गई है। 8 अगस्त मंगलवार के दिन रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर के अधिकतर गावों ने मुस्लिम व्यापारियों के आने पर रोक लगा दी है। गांव में निवास कर रहे सभी मुस्लिमों से अपना पहचान पत्र पुलिस को देने को कहा गया है।

दरअसल हाल ही में एक विडिओ सामने आया है, जिसमे हिन्दू लोगो ने साथ में मिलकर एक रैली निकाली है। साथ में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने मुसलमान को नौकरी पर रखा तो हम उसे दो दिन में निकाल देंगे, और ये भी कहा जिसने ऐसा नहीं किया तो उन लोगो का बहिष्कार किया जायेगा। 31 जुलाई की हिंसा के बाद जो दंगे हुए थे, जिसके कारण हिन्दू-मुस्लिमो के बीच अभी भी तनाव खत्म नहीं हुआ है। इसकी मामले की छानबीन करने के लिए मीडिया तक पहुंच गई थी।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नूंह के कुछ गावों को लेकर मीटिंग रखी गई थी, जिसमे बाहर के लोग भी शामिल हुए थे। इनके स्वागत की तैयारी मामन खान के की थी। हिंसा के पहले भी कई लोग इस दंगे को लेकर इकठ्ठा हुए थे, पर मामला शांत नहीं हुआ था। हिंसा के बाद भी कई लोग इस मामले को लेकर बातचीत करने आ रहे है, लेकिन अभी तक मामला शांत नहीं हुआ है, मीडिया अभी ही छानबीन करने पर लगी हुई है। मीडिया की माने तो मार्केट भी बंद करा दिया गया था, जिसके कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।