Indore News : ज्वैलरी व नगद रुपये चुराने वाले बदमाश गिरफ्तार

Share on:

इन्दौर (Indore News) : शहर मे अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इन्दौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधो जैसे चोरी नकबजनी , वाहन चोरी व लूट डकैती करने वाले बदमाशो व संदिग्धो की धरपकड के संबंध मे प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस उपायुक्त जोन- 01 इन्दौर श्री अमित तोलानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन 1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया व सहायक पुलिस आयुक्त श्री मोती उर रहमान के द्वारा थाना प्रभारी थाना आजादनगर निरीक्षक इन्द्रेश त्रिपाठी को निर्देशित किया गया था

उक्त निर्देशो के तारतम्य मे थाना क्षेत्र मे नकबजनी वाहन चोरी करने वाले बदमाशो की पतारसी एवं धरपकड हेतु सघन अभियान चलाया गया। दिनांक 02/01/2022 को फरियादी तुलसीराम पिता नि- गली न. 03 इदरिश नगर मूसाखेडी इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट किया कि कोई अज्ञात बदमाश मेरे घर का ताला तोडकर अलमारी का लोक तोडकर उसमे रखे नगदी व सोने चांदी के जेबरात चुराकर ले गया है। फरियादी कि रिपोर्ट पर से थाना आजादनगर पर अपराध क्रमांक 05/2022 धारा-457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण मे वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना आजादनगर द्वारा अज्ञात आरोपी व माल मशरुका की पतारसी हेतु तत्काल एक टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा प्रकरण के संबंध मे मुखबिर व फरियादी के द्वारा मिली सूचना के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियो सें पूछताछ की गई ।

पूछताछ के दौरान घटना स्थल से कुछ दूर का रहने वाला संदिग्ध रोहित पिता ताराचंद मौरे उम्र-22 साल नि- इदरिश नगर से हिकमत हमली से पूछताछ करते उक्त घटना मे अपने साथियो दीपक उर्फ काला पिता राजू कोशल उम्र-22 साल नि- सांवरियाधाम मंदिर के पीछे इन्दौर ,2. अजय पिता रमेश उम्र-20 साल नि- राजू कोशल का मकान त्रिवेणी नगर इन्दौर ने साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार करते अलग- अलग जगह से सोने ,चांदी के जेबर बरामद कराये है। जिनकी कुल कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये है। प्रकरण मे गिरफ्तारशुदा आरोपियो से अन्य चोरियो के मामलो मे पूछताछ जारी है ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी आजादनगर इन्द्रेश त्रिपाठी ,उनि किशोर बागडी, उनि बी.डी. भारती ,उनि. बैशाखु धुर्वे,प्र.आर.02 पुनीत, प्र.आर.3486 अमित , प्र.आर.1805 विष्णु, प्र.आर. प्रकाश , प्र.आर.3250 दीपक सोनी की सराहनीय भूमिका रही ।