देश को आजादी के 75 साल बाद मिला नया संसद भवन, PM मोदी ने जारी किया 75 रुपये का सिक्का

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश को आजादी के 75 साल बाद नए संसद भवन का तोहफा मिला है। भारत के लिए 28 मई का दिन अंत्यंत महत्वपूर्ण रहा क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 रुपये का खास सिक्का जारी किया है। इसी के साथ उन्होंने लोकसभा कक्ष में ऐतिहासिक सेंगोल स्थापित किया।

इस स्पेशल सिक्के और डाक टिकट को नए संसद भवन के लोकसभा चैंबर में जारी किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्मारक डाक टिकट और 75 रुपये का सिक्का भी जारी किया। केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सिक्के का वजन 34.65 ग्राम से 35.35 ग्राम के बीच होगा।

Also Read – सत्येंद्र जैन से अस्पताल में मिलने पहुंचे अरविंद केजरीवाल, गले लगाकर कहा- एक बहादुर हीरो से मिला

75 रुपये के सिक्के के पिछले हिस्से पर संसद परिसर की छवि है। अग्र भाग पर अशोक स्तंभ, जिसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा हुआ है। गौरतलब है कि यह सिक्का भारत सरकार की कोलकाता टकसाल द्वारा बनाया गया है। पीएम ने दीप जलाकर नए संसद भवन का उद्घाटन किया। नया संसद भवन एक तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि नई संसद की आवश्यकता थी। हमें यह भी देखना होगा कि आने वाले समय में सीटों और सांसदों की संख्या बढ़ेगी।