Tata Sons ने लगाई सबसे बड़ी बोली, Air India को किया अपने नाम

Share on:

नई दिल्ली। आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है दरअसल Tata Sons अब Air India की नई मालिक होगी। बता दें कि, कंपनी ने इस सरकारी एयरलाइंस के लिए सबसे अधिक 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई और इसी के साथ अब Tata Sons के पास देश में 3 एयरलाइंस होंगी। बता दें कि आज यानि शुक्रवार को सरकार की ओर से Air India के ‘नया महाराजा’ Tata Sons को चुने जाने की मुनादी कर दी गई। सरकार के विनिवेश कार्यक्रम की जिम्मेदारी देखने वाले विभाग DIPAM के सचिव तुहिन कांत पांडे और और नागर विमानन मंत्रालय सचिव राजीव बंसल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

ALSO READ: कल बन रहा है विशेष योग, मातारानी को प्रसन्न करने के लिए इन राशियों को करना होगा ये काम

जानकारी के लिए बता दें कि, बोली की इस दौड़ में टाटा संस के अलावा SpiceJet के अजय सिंह के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम भी शामिल था। इस दौरान Air India के लिए Tata Sons ने 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई। वहीं दौड़ में शामिल अजय सिंह के कंसोर्टियम ने 15,100 करोड़ रुपये की बोली लगाई। इस तरह Tata Sons ने 2,900 करोड़ रुपये से ज्यादा के अंतर से Air India के मालिकाना हक के लिए लगाई बोली को जीत लिया और एयर इंडिया को अपने नाम कर लिया।

https://twitter.com/RNTata2000/status/1446431109122650118?s=20

Air India का मालिकाना हक मिलने के बाद नए मालिक को इससे जुड़े नाम और लोगो को 5 साल तक संभाल कर रखना होगा। पांडे ने बताया कि Tata Sons चाहे तो 5 साल बाद Air India के नाम और लोगो को ट्रांसफर कर सकती है, लेकिन इसमें एक शर्त रखी गई है कि ये नाम और लोगो किसी भारतीय इकाई या व्यक्ति को ही दिया जा सकेगा। कोई भी विदेशी व्यक्ति या इकाई इसे हासिल नहीं कर सकेगी।