पंच तत्व में विलीन हुए तरुण गोगोई, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Share on:

गुवाहाटी : असम के पूर्व मुख़्यमंत्री तरुण गोगोई का आज गुवाहाटी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके बेटे गौरव ने नवग्रह श्मशान घाट पर उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान पूर्व सीएम को मंत्रोच्चार, असम पुलिस द्वारा बंदूकों की सलामी और बैंड की धुनों के बीच पूरे सम्मान के साथ विदा किया गया.

पिता को मुखाग्नि देने के दौरान गौरव पारंपरिक चेलेंग सदर (शॉल), धोती में नज़र आए. जबकि कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने मुंह पर मास्क भी लगाया हुआ था. इस दौरान श्मशान में तरुण गोगोई की पत्नी डॉली, बेटी चंद्रिमा, बहु एलिजाबेथ और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहें.

आपको बता दें कि असम के तीन बार मुख्यमंत्री, दो बार केंद्रीय मंत्री और छह बार लोकसभा सांसद रहे तरुण गोगोई ने मंगलवार को 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. बीते कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था और इससे पहले डॉक्टर्स ने उनकी स्थिति को देखते हुए आगामी 48 से 72 घंटे अहम बाते थे. हालांकि इस अवधि से पहले ही गोगोई का निधन हो गया था. बता दें कि वे कांग्रेस के दिग्गजों में शुमार थे. उन्होंने साल 2001 से लेकर साल 2016 तक असम के सीएम का पद संभाला था, वे लगातार 15 साल तक कुल 3 बार असम के सीएम रहे थे.