डेटिंग की खबरों के बीच फिर साथ दिखे Tamannaah और Vijay, एक दूसरे को गले लगाकर किया प्यार का इजहार!

Pinal Patidar
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) अपनी जबरदस्त फिल्मों को लेकर छाई रहती है। फिल्म में उनका जबरदस्त अंदाज सभी को काफी पसंद आता है। उन्होंने बॉलीवुड में अब तक अपनी कई हिट फ़िल्में दी है। इन दिनों वह अपनी तस्वीरों साथ-साथ डेटिंग की खबरों को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। हालांकि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान विजय और तमन्ना का किसिंग वीडियो जमकर वायरल हुआ था। तब से कयास लगने शुरू हो गए हैं विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। इस बीच अब दोनों का एक और लेटेस्ट वीडियो सामने आया है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तमन्ना भाटिया अपना फोटोशूट करा रही हैं, तभी पीछे से विजय वर्मा उनको कुछ बोलते हुए निकलते हैं और हाथ मिलाते हैं। इसके बाद दोनों एक दूसरे से हाथ मिलाकर गले मिलते हुए देखे जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बाद में इन दोनों को एक जगह बैठकर भी फोटोशूट कराते हुए भी देखा गया है। इस दौरान एक्ट्रेस स्टाइलिश ब्लू कलर की थाई-हाई स्लिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं विजय वर्मा फंकी लुक में नजर आ रहे हैं।

Also Read – Nora Fatehi ने फोटोशूट के लिए पहनी अजीबो-गरीब ड्रेस, लोगों ने किया जमकर ट्रोल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। लेकिन कई बार दोनों को साथ में देखा गया है। हाल ही में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने नए साल का जश्न एक साथ गोवा में मनाया था। इस दौरान दोनों ने कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।