भीषण गर्मी में इस तरह रखें कार का ध्यान, अगर ऐसा नहीं किया तो हो सकता है बड़ा हादसा!

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। आने वाले कुछ ही दिनों में गर्मी पड़ने वाली है। गर्मी की वजह से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो सकता है। बढ़ते तापमान की वजह से धूप में खड़ी गाड़ियों का भी ध्यान रखना पड़ता है। कई बार ऐसा होता है कि धूप में खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग जाती है। इस तरह की घटना आम तौर पर देखने को मिलती है। ऐसे में कई बार बड़े हादसे भी हो सकते हैं और सबसे ज्यादा खतरा सीएनजी कार को होता है। इस कार को हमेशा छाया वाली जगह पर खड़ी करें ।

इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण जानकारी यह है कभी भी सीएनजी सिलेंडर वाली कार को चलाते समय ध्यान में रखना होगा। सिलेंडर को कभी भी गर्मी के मौसम में फूल नहीं करवाना चाहिए। यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि बढ़ते तापमान की वजह से थर्मल एक पेंट होता है इसलिए जब भी कार में सीएनजी भरवाए तो 1 से 2 किलोग्राम कम ही भरवाए ताकि किसी तरह की घटना घटित ना हो सके।

इसके साथ ही सीएनजी कार में समय आने पर हाइड्रो टेस्टिंग भी कराना चाहिए। अगर 3 साल से यह टेस्ट नहीं करवाया तो तुरंत करवाएं, क्योंकि यह भी गर्मी के मौसम में घातक साबित हो सकता है। हाइड्रो टेस्टिंग ना करवाना आपके और आपके कार्य के लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। इसके साथ ही सीएनजी सिलेंडर हाइड्रो टेस्टिंग में फेल हो जाए तो उसे चेंज करा लेना चाहिए नहीं तो कई बार यह हादसे का रूप ले लेता है। कई बार देखा जाता है किट बाद में लगाई जाती है जो लीक होने की शिकायत मिलती रहती है। अगर इसे चेक नहीं किया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।

Also Read – लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, जानिए किसे सौंपी कप्तानी

पेट्रोल से हमेशा कार को करें स्टार्ट
अगर आपकी कार सीएनजी की है तो उसे हमेशा पेट्रोल के साथ ही स्टार्ट करें इसके बाद कार को करीब 1 किलोमीटर तक चलाएं। ऐसा करने से कार की उम्र भी बढ़ेगी। अगर आपने इन चीजों को अपनाया तो आपके लिए यह बहुत ही फायदेमंद साबित होगी।