लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान, जानिए किसे सौंपी कप्तानी

Share on:

नई दिल्ली। इंडियन प्रींमियर लीग (IPL 2023) के रोमांचक मुकाबलों के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टीम के आखिरी गेम के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके कारण वह अब IPL से बाहर हो गए है। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ही नहीं बल्कि उनके साथ अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी IPL से बाहर हो गए है।

केएल राहुल की जगह लखनऊ सुपर जायंट्स का कप्तान क्रुणाल पांड्या को बनाया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि RCB के खिलाफ राहुल के चोटिल होने के बाद लखनऊ की भी कप्तानी क्रुणाल पांड्या ने ही की थी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। लखनऊ ने लिखा है कि राहुल चेन्नई के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है।

Also Read – Indore: बाणगंगा क्षेत्र में हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, IPL के इस सीजन में अब तक 16 खिलाड़ी चोटिल हो कर बाहर हो चुके हैं। कप्तान केएल राहुल की बात करे तो उनकी इंजरी के बाद टीम को नए कप्तान की तलाश है। यह भी बता दें कि, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच में फील्डिंग करते हुए राहुल के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया था। जिसके चलते ही वह IPL से बाहर हुए है। उनादकत और राहुल मुंबई में डॉक्टरों की टीम से पहले सलाह लेंगे। वहां पर दोनों का स्कैन भी होगा।