दिल्ली में फिर से दहशत का माहौल! कब-कब मिले धमकी भरे ईमेल, जो हर बार निकली गीदड़भभकी

Srashti Bisen
Published:
दिल्ली में फिर से दहशत का माहौल! कब-कब मिले धमकी भरे ईमेल, जो हर बार निकली गीदड़भभकी

दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे राजधानी में दहशत का माहौल बन गया। 9 दिसंबर 2024, सोमवार को सुबह जब स्कूल खुलने के बाद प्रशासन ने एक धमकी भरा ईमेल देखा, तो स्कूल प्रशासन और अधिकारी सकते में आ गए।

धमकी देने वाले ईमेल का विवरण

8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति ने 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला ईमेल भेजा। इस मेल में दावा किया गया कि इन स्कूलों में कई बम लगाए गए हैं, जिनमें खतरनाक विस्फोटक (जैसे लेड एजाइड और डेटोनेटर में प्रयुक्त विस्फोटक) लगाए गए हैं। इसके अलावा, ईमेल में 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती भी मांगी गई।


सभी स्कूलों को धमकी मिलने के बाद, तत्काल सुरक्षा इंतजाम किए गए और स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया। धमकी मिलने की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई और पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की टीमों ने स्कूलों की तलाशी ली, लेकिन किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

प्रभावित स्कूलों की सूची

इस धमकी का असर दिल्ली के प्रमुख स्कूलों पर पड़ा, जिनमें जी.डी. गोयनका, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल जैसे नामी संस्थान शामिल हैं। इन स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई और छात्रों को सुरक्षित घर भेजा गया।

दिल्ली में इससे पहले भी हो चुकी हैं धमकियां

यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। पिछले कुछ सालों में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस साल, मई 2024 में भी 150 से ज्यादा स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। इन ईमेल्स में दावा किया गया था कि स्कूलों में बम लगाए गए हैं, लेकिन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।


इसके अलावा, अक्टूबर 2024 में दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र स्थित CRPF स्कूल के पास एक विस्फोट हुआ था। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं आई, लेकिन स्कूल की दीवारों, आसपास की दुकानों और कारों को नुकसान पहुंचा। इस धमाके का CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। इस मामले में जांच करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम भी मौके पर पहुंची थी।

चेन्नई में भी धमकी की घटनाएं

भारत के अन्य हिस्सों में भी इसी तरह की धमकियों की घटनाएं सामने आई हैं। फरवरी 2024 में चेन्नई के 13 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। हालांकि, जांच के बाद इन धमकियों को झूठा पाया गया था, लेकिन इन घटनाओं ने स्कूलों में दहशत फैला दी थी।

हवाई अड्डों को भी मिली धमकी

दिल्ली में एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत कई प्रमुख एयरपोर्ट्स को धमकी भरे ईमेल मिले थे। मई 2024 में दिल्ली एयरपोर्ट सहित देश भर के 40 एयरपोर्ट्स को बम धमाके की धमकी मिली थी। इसके अलावा, 16 फरवरी और 27 दिसंबर 2023 को भी एयरपोर्टों को बम विस्फोट की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे। इन धमकियों के बाद एयरपोर्ट्स की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, लेकिन पुलिस ने इन स्थानों की भी जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया।