Tiger 3:जल्द शुरू हो रही है ‘टाइगर 3’ की शूटिंग, जानें सलमान संग शाहरुख खान कहां शूट करेंगे फिल्म का क्लाइमेक्स

pallavi_sharma
Published:
Tiger 3:जल्द शुरू हो रही है 'टाइगर 3' की शूटिंग, जानें सलमान संग शाहरुख खान कहां शूट करेंगे फिल्म का क्लाइमेक्स

शाहरुख खान और सलमान खान की दुश्मनी को कोन नहीं जानता, बॉलीवुड के साथ ही उनके फेन्स और दुनिया से भी उनकी लड़ाई छिपी नहीं थी, लेकिन कुछ सालो में दोनों फिर से दोस्त बनते नज़र आ रहे है, वैसे तो शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘एटली’ की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन हम आपको बता दे की वह आपको सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) में कैमियो रोल प्ले करते नजर आएंगे. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग के लिए उन्हें टाइम निकालना मुश्किल हो रहा है लेकिन अब खबर ये आ रही है कि किंग खान ने ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए समय निकाल लिया है और वो जल्द ही सलमान खान को इस फिल्म के लिए ज्वाइन करेंगे.

 

जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान इन दिनों चेन्नई में अपनी फिल्म ‘एटली’ की शूटिंग क्र रहे हैं और इस महीने के आखिरी में वो मुंबई जाने वाले है जहां ‘टाइगर 3’ के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग की जाएगी. सलमान खान और शाहरुख खान दोनों ही फिल्म के क्लाइमेक्स की शूटिंग में एक दूसरे को ज्वाइन करेंगे.

ईद के  पर रिलीज होगी टाइगर 3:

बता दें कि ‘टाइगर 3’ सलमान खान की ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म है. ‘टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ ने बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की थी. अब फैंस को ‘टाइगर 3’ का बेसब्री से इंतजार है. सलमान खान ने कुछ महीने पहले फिल्म से जुड़ा एक टीजर शेयर किया था जिसमें उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी थी. 2023 ईद के मौके ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.