EV Buses : इंदौर में जल्द ही दौड़ेंगी 150 ईवी बसें, जानिए पूरी डिटेल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: March 11, 2024

इंदौर में जल्द ही 150 ईवी बसें दौड़ती नजर आएंगी। अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (AICTSL) ने भारत सरकार की पीएम ई-बस सेवा योजना के तहत इन बसों का प्रस्ताव तैयार कर भेजा है।

बता दें कि, ये ईवी बसें 9 मीटर लंबी होंगी, ताकि शहर के तंग रास्तों पर भी आसानी से संचालित हो सकें। वर्तमान में शहर में 65 मिडी बसें चल रही हैं, लेकिन वे सभी डीजल से चलती हैं। इन ईवी बसों की पार्किंग, चार्जिंग, मेंटेनेंस और सब स्टेशन स्थापित करने के लिए आइएसबीटी, कुमेडी में जगह तय की गई है।

एआइसीटीएसएल (AICTSL) के अनुसार, इन ईवी बसों का संचालन पीपीपी मॉडल पर होगा। इसका मतलब है कि निजी कंपनियां इन बसों का संचालन करेंगी और सरकार उन्हें सब्सिडी प्रदान करेगी।