UP Weather : 36 जिलों में आज बारिश-आंधी का अलर्ट, 50 से 70 KM की रफ्तार से चलेगी हवा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल में मौसम साफ रहेगा। 10 और 11 तारीख को मौसम साफ होने लगेगा।

Kalash Tiwary
Kalash Tiwary
Published:

UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बारिश में मौसम को सुहाना बना दिया है। आज सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही बादल गरज ने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 3 दिन तक अधिकतम तापमान में कोई परिवर्तन नहीं होगा। वहीं धीरे-धीरे तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखी जाएगी। बता दे की 11 मई तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है।

मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे। तापमान के बढ़ते ही एक बार फिर से गर्मी का एहसास होगा। सोमवार को 35 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उनमें कोसांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोन भद्र, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, बांदा, चित्रकूट, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, फर्रुखाबाद, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, जालौन, बदायूं, संभल, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, रामपुर, औरैया, ललितपुर, महोबा झांसी और प्रयागराज में आंधी तूफान के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी 

50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर , संत कबीर नगर, बस्ती, गोरखपुर ,देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, संत रविदास नगर, जौनपुर वाराणसी चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, गोंडा में गरजने के साथ ही बिजली चमकने और बारिश आंधी का अलर्ट जारी किया गया है।

कुछ जिलों में हल्की बारिशों की चेतावनी जारी 

मौसम विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश को लेकर भविष्यवाणी की गई है। जिसमें 5 और 6 तारीख को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में बादल गरजने के साथ ही बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि 7 तारीख को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 8 और 9 तारीख को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल में मौसम साफ रहेगा। 10 और 11 तारीख को मौसम साफ होने लगेगा। वही कुछ जिलों में हल्की बारिशों की चेतावनी जारी की गई है।