T20 World Cup: टीम इंडिया का ऐलान, धोनी मेंटोर के रूप में होंगे शामिल

Share on:

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने आज टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बता दें कि, मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति की बुधवार को मुंबई में बैठक हुई। इस बैठक में भारतीय स्क्वॉड का चयन किया गया। टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में खेला जाएगा. इसका फाइनल 14 नवंबर को होगा। भारतीय टीम अपने सुपर12 चरण की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

ALSO READ: राष्ट्रीय पोषण माह की शानदार शुरुआत, 30 सितम्बर तक होगा आयोजन

टीम इस प्रकार है –

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी धुरंधर इस लिस्ट में शामिल है। साथ ही स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

https://twitter.com/BCCI/status/1435629241702436869?s=20

गौरतलब है कि, टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें भाग लेंगी। इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेंगी. प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। बता दें कि, टी20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ सुपर 12 के ग्रुप-2 रखा गया है। साथ ही ग्रुप-1 में मौजूदा चैम्पियन वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। क्वालिफाइंग राउंड से प्रत्येक ग्रुप से दो-दो टीमें इन दोनों ग्रुपों में जुड़ेंगी।

https://twitter.com/BCCI/status/1435629927928315904?s=20