हेमा मालिनी के नाम होगा स्वर हरि सम्मान, इन हस्तियों को भी मिलेगा पुरस्कार

Share on:

स्वर वेणु गुरुकुल देश के जाने-माने बांसुरी वादक पं. हरिप्रसाद चौरसिया को शास्त्रीय संगीत में अविस्मरणीय योगदान के लिए स्वर वेणु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने जा रहा है। इस अवसर पर सिने तारिका व शास्त्रीय नृत्यांगना हेमा मालिनी और शास्त्रीय गायिका परवीन सुलताना को स्वर हरि सम्मान दिया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक एवं संस्था स्वर वेणु गुरुकुल के निदेशक पं. संतोष संत ने बताया कि रविवार,19 दिसंबर 2021 को शाम 07 बजे लाभ मंडपम, अभय प्रशाल परिसर में आयोजित इस प्रतिष्ठा समारोह में प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर पंडित हरिप्रसाद चौरसिया को 3,00,000 हेमा मालिनी को 2,00,000 तथा बेगम परवीन सुलताना को 1,50,000 नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन करेंगी।

Also Read – Omicron: दिल्ली के बाद अब UP में हुई ओमिक्रॉन की एंट्री, दर्ज हुए 2 नए मामले

उस्ताद अलाउद्दीन खां कला एवं संगीत अकादमी के निदेशक जयंत भिसे, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र एवं वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र रॉय विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। पं. संतोष संत ने बताया कि कार्यक्रम में ‘हरि द लीजेंड’ शॉर्ट फिल्म का प्रदर्शन तथा पं. हरिप्रसाद चौरसिया की संगीत यात्रा पर बातचीत कार्यक्रम भी होगा। वरिष्ठ उदघोषक नई दिल्ली की जयश्री सेठ और मुंबई के कमल शर्मा पंडितजी से सीधा संवाद करेंगे।

सहयोगी संस्था अभिनव कला समाज के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि समारोह में ‘समर्पण’ कार्यक्रम के अंतर्गत पं. संतोष संत बांसुरी, पं. भवानी शंकर पखवाज़, पं. सत्यजीत तलवलकर तबला, अमित राय एवं चिंटू सिंह गिटार वादन के माध्यम से पंडित चौरसिया को संगीत श्रद्धा प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में बीएमएमई इवेंट्स मुंबई डॉ. स्वतंत्र जैन मिशन, अभिनव कला समाज, मराठी नाट्य संस्था सानंद, सारेगामा म्यूजिक कॉलेज और स्टूडियो आलाप सहभागी संस्था हैं। नि:शुल्क कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

रूबरू में मीडिया से बातचीत
सारेगामा म्यूजिक कॉलेज के अभिषेक गावड़े ने बताया कि मूर्धन्य बांसुरी वादक पं. हरिप्रसाद चौरसिया एवं शास्त्रीय गायिका परवीन सुलताना शनिवार, 18 दिसंबर को शाम 4 बजे प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित समारोह ‘रूबरू’ में मीडिया से मुखातिब होंगे। इस कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में सभी मीडियाकर्मी आमंत्रित हैं।