Omicron: दिल्ली के बाद अब UP में हुई ओमिक्रॉन की एंट्री, दर्ज हुए 2 नए मामले

Mohit
Published on:
corona cases

गाजियाबाद: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से देशभर में चिंता का माहौल बन गया है. वहीं, दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ओमिक्रॉन की एंट्री हो गई है. दरअसल, यूपी के गाजियाबाद में कोरोना के नए वेरिएंट के दो नए मामले सामने आए हैं.

जानकारी के अनुसार, इसकी पुष्टि गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी बुजुर्ग दंपति की जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में हुई है. दंपति महाराष्ट्र से घूम कर गाजियाबाद लौटे थे. वहीं, गाजियाबाद के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने कहा कि, “स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा था, जिसमें ओमिक्रॉन का पता चला है. हालांकि दोनों की 15 दिसंबर को दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.”

दिल्ली में लगातार नए मामलों में बढ़त के चलते चिंता काफी बढ़ गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुरुवार को दिल्ली में ओमिक्रोन के 14 मामले दर्ज किए गए हैं. दूसरी ओर गुरुवार को दिल्ली में कोरोना का विस्फोट हुआ है. यहां करीब 85 नए मामले सामने आए हैं, जोकि बीते चार महीनों में सबसे ज्यादा है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है.