अपनी मूवी के गाने पर स्वरा ने किया डांस, ट्रोल्स ने कहा-“मोटी….”

Rishabh
Published on:

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आए दिन किसी न किसी बात के कारण सुर्खियों में नजर आती रहती है, ज़्यादातर स्वरा अपने ट्वीट के कारण चर्चाओं में बनी रहती है। हालही में स्वरा और पंगा फेम कंगना रनौत का ट्वीटर वार चला था, जिसके बाद अब वे अपनी एक डांस वीडियो के कारण एक बार फिर सुर्खियों में आई है।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से भी चर्चा में बनी रहने वाली स्वरा ने इस बार अकेले डांस करने का एक वीडियो अपलोड किया है, जिसके बाद से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। स्वरा ने अपने डांस का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है जिसमे वो अपनी मूवी ही ‘वीरे दी वेडिंग’ के गाने ‘तारीफां’ पर अकेले ही जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं।

अपनी इस डांस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि ‘ये हमारी आफ्टर पार्टी है. अकेली आफ्टर पार्टी! ऐंवइ कोई रीजन ना होना अच्छा रीजन है।’ लेकिन स्वरा का यह डांस वीडियो कइयों को पसंद नही आया और जिसके बाद कुछ यूजर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने उनकी बॉडी को लेकर मोटी कहा तो दूसरे ने इस अंदाज को जंगली।

LINK: https://www.instagram.com/p/CNI_0PigN9-/?utm_source=ig_web_copy_link

swara bhasker, swara bhasker news in hindi

लेकिन इन ट्रोलर्स के अलावा भी स्वरा के फैंस ने उनके इस डांस के लिए उनकी तारीफ़ भी की और स्वरा के इस अवतार को पसंद किया। स्वरा ने आज सुबह ही यह वीडियो पोस्ट किया है और उन्हें साबित किया कि उन्हें ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता।