बुधवार देर रात को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अचानक विदिशा दौरे पर पहुंच गए. जानकारी के अनुसार, वह अपनी पत्नी के साथ मुखर्जी निगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम पहुंचे. यहां तीन बेटियों की शादी की तैयारियां हो रही थीं. सीएम शिवराज ने बताया कि इन तीनों बेटियों की देखभाल की जिम्मेदारी उन्होंने आश्रम को दी थी.
तीनों बेटियों की शादी की तैयारी का जायजा लेने सीएम शिवराज खुद पहुंचे. आश्रम आते ही सीएम शिवराज ने तीनों बेटियों को आशीर्वाद दिया. मीडिया से हुई बातचीत में सीएम शिवराज ने कहा कि “उनकी पत्नी ने शादी की तैयारियां पहले कर ली हैं. अब खुशी का मौका है, 15 को शादी है, वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर तीनों का कन्यादान करेंगे.”
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि, “वर्ष 1998 में वह इन तीनों बेटियों को अपने साथ लाए थे, उनके लालन-पालन की जिम्मेदारी विदिशा के मुखर्जी नगर स्थित सुंदर सेवा आश्रम को दी. तब से ही तीनों यहीं रह रही हैं. 1998 में तीनों करीब ढाई साल की थीं. तीनों ही बेटियां बड़ी हो गईं, 15 जुलाई को उनकी शादियां संपन्न होंगी.”